अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच गोमती महिला शाखा सुल्तानपुर द्वारा नवजात कन्याओ को कपड़ो का सेट खिलौने आदि गए बांटे।

0 61

- Advertisement -

सुल्तानपुर-

- Advertisement -

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच गोमती महिला शाखा सुल्तानपुर द्वारा राष्ट्रीय प्रकल्प कन्या भू संरक्षण के अन्तर्गत सावन महीने मे तीज का त्यौहार कन्न्याओ के लिए अनुपम रूप से राजकीय मेडिकल कालेज के महिला विभाग मे नवजात कन्याओ को कपड़ो का सेट खिलौने खाने पीने की सामग्री उनका सिधारा करके किया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि राजकीय मेडिकल कॉलेज के महिला विभाग के सुप्रिंडेंडेंट डॉक्टर आर के यादव महिला शाखा की अध्यक्ष स्वाति अग्रवाल महामंत्री छवि अग्रवाल कोषाध्यक्ष नेहा अग्रवाल एवम आरती बंसल नीतू बंसल रचना मोरारिका नेहा कनोडिया नयंतिका गर्ग उपस्थिति रही कार्यक्रम की कन्यो की मां द्वारा बहुत सराहना की गई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की एक सार्थक पहल गोमती महिला शाखा द्वारा की गई।

*सुल्तानपुर-पेंशन योजना का आम व्यक्ति भी उठायें लाभ। लगभग आठ हजार असंगठित कर्मकार हो चुके है अभी तक पंजीकृत-मधुबन राम।*

सुल्तानपुर-पेंशन योजना का आम व्यक्ति भी उठायें लाभ। लगभग आठ हजार असंगठित कर्मकार हो चुके है अभी तक पंजीकृत-मधुबन राम।