सुल्तानपुर- बंधुआ कला में दो ट्राला में टक्कर, उड़े परखच्चे ,तीन घंटे से वहां में फसा रहा चालक
*हादसे ने हाईवे पर रोक दी आठ घंटे वाहनों की रफ़्तार*
=बंधुआ कला में दो ट्राला में टक्कर, उड़े परखच्चे
=तीन घंटे से वहां में फसा रहा चालक, कटर से काटकर निकाला गया
सुलतानपुर: बंधुआ कला रेलवे स्टेशन के सामने हाईवे पर दो ट्राला में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में सुलतानपुर से लखनऊ जा रहे ट्राला के परखच्चे उड़ गए. चालक बुरी तरह फस गया. घटना रात करीब दो बजे की है. मौके पर पहुंची पुलिस के तीन से चार घंटे के अथक प्रयास के बाद कटर से काटकर चालक को बाहर निकाला जा सका. घायल चालक की हालत ठीक है. जहां हादसा हुआ है वहां सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है इससे रास्ता संकरा हो गया. इस वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं.
—–
*लगा लम्बा जाम, डटी रही पुलिस*
गाड़ियों के टक्कर से करीब एक किलोमीटर तक लम्बा जाम लग गया. ड्यूटी व स्कूल जाने का समय होने के नाते यह जाम बढ़ता जा रहा था. स्थिति असामान्य होते देख पुलिस कर्मियों द्वारा निर्माणाधीन हाईवे से ही वाहनो की आगे की ओर निकालने के लिए निर्देशित किया गया. कस्बा व आसपास गावों के काफी बच्चे नगरीय क्षेत्र व आसपास स्थित विद्द्यालयों में पढते हैं. जाम लगने से स्कूली वाहनों को जाने नहीं।
*सुल्तानपुर- विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर सीएमओ ने दी आमजन को नसीहत, देखे रिपोर्ट।*
सुल्तानपुर- विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर सीएमओ ने दी आमजन को नसीहत, देखे रिपोर्ट।
*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करे सब्सक्राइब।*
*विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर सीएमओ ने आमजन को किया जागरूक।*