सुल्तानपुर- जनपद की कई सड़को का कायाकल्प करने की पीडब्लूडी विभाग ने की तैयारी, प्रपोजल शाशन को गया भेजा।

0 265

- Advertisement -

जनपद की कई सड़को का कायाकल्प करने की हुई तैयारी,पीडब्लूडी विभाग द्वारा प्रपोजल तैयार।

 

- Advertisement -

सुल्तानपुर- बहुत जल्द ही जनपद की कई सड़को का कायाकल्प होने जा रहा है, जिसको लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग ने तैयारियां पूर्ण कर प्रपोजल के लिए शाशन को भेज दिया है। इस बात की जानकारी एक भेंटवार्ता के दौरान लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की जेई चित्रा वर्मा द्वारा के.डी न्यूज़ को बताई गई। उन्होंने बताया कि जिन सड़को का चौड़ीकरण शुद्धिकरण में प्रपोजल भेजा गया है उनमें टेढ़ई से द्वारिकगंज,टेढ़ई से टांटिया नगर,अमहट से भादर,तीन तो मेजर रोड़ हैं साथ ही कादीपुर विधायक राजेश गौतम के क्षेत्र की सूरापुर से दोस्तपुर सड़क चौड़ीकरण व शुद्धिकरण के भेजा गया है। अनुमति के बाद कार्य की शुरुआत हो जाएगी।

*सुल्तानपुर- राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाये गये 40517 मामले*

सुल्तानपुर- राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाये गये 40517 मामले*