सुल्तानपुर- स्पेक्ट्रम समूह के प्रांगण में मनाया गया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 76 वा स्थापना दिवस*

0 37

- Advertisement -

*अद्वैत फ़ाउंडेशन द्वारा संचालित स्पेक्ट्रम समूह के प्रांगण में मनाया गया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 76 वा स्थापना दिवस*

- Advertisement -

स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के संस्थापक श्री रामकिशोर पाण्डेय जी के द्वारा सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से आये हुआ श्री संतोष सिंह, सहायक प्राध्यापक, श्री प्रशांत सिंह –प्रान्त सह संयोजक एग्री विज़न, श्री तेजश्व पाण्डेय — जिला संयोजक और श्री कौतुक — जिला संगठन मंत्री का स्वागत संस्थान के एच आर मैनेजर श्री अनूप मिश्रा के द्वारा किया गया। इसके पश्चात् श्री संतोष सिंह ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन और इसके स्थापना के बारे में विस्तार से बताया। श्री प्रशांत सिंह –प्रान्त सह संयोजक एग्री विज़न ने संगठन और कृषि में इसके योगदान के बारे में बताया। श्री कौतुक — जिला संगठन मंत्री ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समाज में किये गए विभिन्न योगदान के बारे में भी विस्तार से बताया एवं इसमे छात्र-छात्राओं के योग दान देने के लिए कहा।श्री तेजश्व पाण्डेय — जिला संयोजक ने भी संगठन के बारे में प्रकाश डाला । संस्थान के प्रबंधक श्री आनंद सावरण ने छात्र-छात्राओं को इस तरह के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया तथा कार्यक्रम में पधारे वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के निदेशक डॉ आशीष दीक्षित ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया। बताते चले कि स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के अंतर्गत स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज के अलावा अन्य कोर्सेज भी संचालित किए जाते हैं जैसे कि स्पेक्ट्रम हाई एकेडमी (10+2), आईटीआई, डी॰ एड ॰ कोर्स भी संचालित होता है।

*सुल्तानपुर- प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल का आगमन आज।*

सुल्तानपुर- प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल का आगमन आज।