सुल्तानपुर- सीएमओ के औचक निरीक्षण में पांच डाक्टर नदारत, वेतन रोकने के आदेश*

0 56

- Advertisement -

*सीएमओ के निरीक्षण में पांच डाक्टर नदारत, वेतन रोकने के आदेश*

*बिरसिंगपुर सौ शय्या अस्पताल के निरीक्षण में मिली खामियों पर बिफरे मुख्य चिकित्साधिकाधिकारी*

- Advertisement -

*बिरसिंगपुर/सुल्तानपुर* मुख्य चिकित्साधिकारी डां.ओम प्रकाश चौधरी के औचक निरीक्षण से जिले की सभी पीएचसी, सीएचसी पर हड़कंप मच गया है,लापरवाह डाक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों में सीएमओ का खौफ दिखाई पड़ रहा है,सूत्र बताते है की मुख्य चिकित्साधिकारी डां.ओम प्रकाश चौधरी किसी की सुनते नही,लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई करने में गुरेज नही करते,यही वजह है की एकबार जो हत्थे चढ़ा तो उसका निपटना तय है,अक्सर देखा गया है की डां.ओम प्रकाश चौधरी के साथ जो स्टाफ होता है उसे भी पता नही होता की जाना कहा है,अचानक किसी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच जाते है,स्टाफ को मौका भी नही मिल पाता की अपनी गलतियों को सुधार सके,यही कारण है की जिस डाक्टर या स्टाफ ने सीएमओ की कार्यशैली जान ली है,फिर वो जोखिम नही उठाता,क्योकि उसे पता है की डां.ओम प्रकाश चौधरी की कलम के नीचे आ गए तो बचना मुश्किल है,औचक निरीक्षण पर निकले मुख्य चिकित्साधिकारी डां.ओम प्रकाश चौधरी बिरसिंगपुर सौ शैय्या हास्पिटल पहुंचे,पहुंचते ही सारे अभिलेख तलब कर लिया,साथ ही उपस्थित पंजिका के सापेक्ष डाक्टर व स्टाफ की मौजूदगी की जांच की तो मौके पर तीन ईएमओ डां.मनीष कुमार केसरवानी,डां.अद्वैत प्रताप सिंह डां.शिवराम मिश्रा,आर्थिक सर्जन डां सोहन स्वरूप व डां.भाष्कर प्रसाद अस्पताल से गायब मिले,मुख्य चिकित्साधिकाधिरी डां.ओम प्रकाश चौधरी द्वारा पांचों डाक्टरों का वेतन रोकने का आदेश देते हुए स्पष्टीकरण नोटिस भी जारी कर दी गई, औचक निरीक्षण में वरि.सहायक हरिओम गुप्ता व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे,डां.ओम प्रकाश चौधरी ने कहाकि सरकार मरीज और डाक्टर साथ ही समस्त कर्मचारियों को हर प्रकार की व्यवस्था दे रही है,फिर भी इतनी लापरवाही जो कतई स्वीकार नही है,सरकार जिस काम का वेतन दे रही है उसे हर हाल में पूरी निष्ठा के साथ निभाना ही होगा,अन्यथा फिर कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

 

*सुल्तानपुर- सीडीओ बोले, 5 करोड़ के हुए टेंडर के अनियमिता की कराएंगे जांच,जिला पंचायत बोर्ड बैठक का मामला।*

सुल्तानपुर- सीडीओ बोले, 5 करोड़ के हुए टेंडर के अनियमिता की कराएंगे जांच,जिला पंचायत बोर्ड बैठक का मामला।