सुल्तानपुर- वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान देर रात करंट की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत।
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*
देर रात करंट की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत। वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हरा बांस लगाकर लगाई गई थी लाइट। बारिश के चलते जनरेटर से बांस में उतरे करंट की चपेट में आ गए दोनों बच्चे। आनन फानन अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने किया मृत घोषित। दो दो बच्चों की मौत से गांव में कोहराम। धनपतगंज थानाक्षेत्र के पियरापार गांव की घटना। धनपतगंज थाना अध्यक्ष पंडित त्रिपाठी बोले, टेंट हाउस संचालक की लापरवाही से जनरेटर से उतरा करंट । संचालक के खिलाफ दर्ज किया गया गैर इरादतन हत्या का मुकदमा।
*“बहारें हमको ढूँढेंगी न जाने हम कहाँ होंगे” जैसे अफ़साने लिखने वाले मजरूह सुलतानपुरी का पार्क हुआ उपेक्षा का शिकार, सामाजिक संगठनों ने सौपा ज्ञापन।*
*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*
*मजरूह सुलतानपुरी पार्क हुआ उपेक्षा का शिकार, संगठनों ने सौंपा ज्ञापन।*