सुल्तानपुर- राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाये गये 40517 मामले*
*राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाये गये 40517 मामले*
*बैंको ऋण के लगभग नौ करोड़ 24 लाख की हुई वसूली!*
————————
(सुल्तानपुर) जनपद न्यायाधीश जय प्रकाश पाण्डेय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।जिला सत्र एवं न्यायालय में समस्त पीठासीन अधिकारियों ने अपने-अपने न्यायालय में नियत किये गये वादों को निस्तारित किया गया।
आयोजित की गयी इस राष्ट्रीय लोक अदालत में परिवार न्यायालय के अपर प्रधान न्यायाधीश अंकिता शुक्ला एवं शालिनी सादर द्वारा कुल 90 वैवाहिक वादों को तथा वैवाहिक सम्बन्धी प्रीलिटिगेशन के 14 वाद को जरिये सुलह समझौता निस्तारित किया गया।रमेश सिंह, अध्यक्ष मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा 28 वाद मोटर एक्सीडेण्ट क्लेम पेटीशन निस्तारित किया गया।
इस लोक अदालत में अपर जनपद न्यायाधीशगण में अपर जनपद न्यायाधीश संतोष कुमार-तृतीय द्वारा दो वाद,राकेश पाण्डेय, द्वारा एक वाद, नीरज कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्री-लिटिगेशन के दो सिविल वाद, एकता वर्मा द्वारा दो वाद एवं जलाल मो० अकबर द्वारा 105 वाद तथा समस्त अपर जनपद न्यायाधीशगण द्वारा, कुल 2072 प्रीलिटिगेशन बैंक वसूली से सम्बन्धित वादों को नि
*सुल्तानपुर- विद्युत लाइनमैन का एटीएम कार्ड बदलकर हजारो रुपये की हुई ठगी,शिकायत दर्ज।*
सुल्तानपुर- विद्युत लाइनमैन का एटीएम कार्ड बदलकर हजारो रुपये की हुई ठगी,शिकायत दर्ज।