सुल्तानपुर- या हुसैन की सदाओ के साथ निकला दसवीं मोहर्रम का जुलूस

0 156

- Advertisement -

*या हुसैन की सदाओ के साथ निकला दसवीं मोहर्रम का जुलूस*

- Advertisement -

सुल्तानपुर- नगर के खैराबाद से बुधवार को दसवीं मोहर्रम का जुलूस निकला। इमाम बाड़ा अहमद हुसैन साहब मरहूम से जुलूस निकला। जिसकी मजलिस को मौलाना असगर नकी ने सम्बोधित किया। उन्होंने बताया कि दस मोहर्रम सन 61 हिजरी को इमाम हुसैन ने 72 कुर्बानिया पेश की थी।सबसे आखिर में खुद इमाम हुसैन क़ुरबानी देने के लिए आए। जब वे खेमे से मैदान के लिए निकल रहे थे तो उनकी जुदाई पर खेमे में मौजूद महिलाओ और बच्चों में कोहराम मच गया। उन्होंने सबको संतावना दिया और मैदाने करबला में तीन दिन की भूखो प्यास में वो जंग किया कि यजीदी फौज रहम की भीख माँगने लगी। इस पर इमाम हुसैन ने तलवार रख लिया तो यजीदियो ने उन पर हमला बोल दिया। तलवार, नेजा, पत्थर और तीर की उन पर बारिश की। अंत में खंजर से गला काटकर उन्हें शहीद किया। इसी की याद में अंजुमन गुंचए मजलूमिया शहर सुल्तानपुर ने नौहा मातम किया। जुलूस शिया मस्जिद, अन्नू चौराहा, बाधमंडी, दरियापुर तिराहा होते घसीगंज करबला में शाम को समाप्त हुआ। बाधमंडी चौराहे पर जंजीर का मातम भी किया गया। इस अवसर पर हाज़ी मुजाहिद अकबर,शाहिद हुसैन, अनवार हैदर, रफअत हुसैन, कलबे हसन, जियाउल हसनैन आदि मौजूद रहे। ये जानकारी अजहर अब्बास ने दी।

*सुल्तानपुर- सीडीओ बोले, 5 करोड़ के हुए टेंडर के अनियमिता की कराएंगे जांच,जिला पंचायत बोर्ड बैठक का मामला।*

सुल्तानपुर- सीडीओ बोले, 5 करोड़ के हुए टेंडर के अनियमिता की कराएंगे जांच,जिला पंचायत बोर्ड बैठक का मामला।