सुल्तानपुर- बीती रात कादीपुर में हुए गोलीकांड में पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचा बाबा साहब वाहिनी समाजवादी पार्टी प्रतिनिधिमंडल।

0 99

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*

 

- Advertisement -

बीती रात कादीपुर में हुए गोलीकांड समेत अन्य आपराधिक मामलों में पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचा बाबा साहब वाहिनी समाजवादी पार्टी प्रतिनिधिमंडल। राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल बोले, अब तक की सभी सरकारों में कानून व्यवस्था के रूप में योगी सरकार सबसे घटिया। लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं, नियंत्रण नहीं कर पा रही सरकार। इसौली विधायक ताहिर खान की अगुवाई में आए प्रतिनिधि मंडल ने दिया न्याय दिलाने का भरोसा। कुड़वार के बहमरपुर में गरीबों के 188 कुंतल अनाज घोटाले पर बोले विधायक, घोटाले बाजों पर हर हाल में होनी चाहिए कार्रवाई। हमें जिलाधिकारी और डीएसओ की कार्रवाई पर पूरा भरोसा।

*सुल्तानपुर- एसडीएम सदर के साथ इंजीनियरों ने दी श्रद्धांजलि*

सुल्तानपुर- एसडीएम सदर के साथ इंजीनियरों ने दी श्रद्धांजलि*