सुल्तानपुर- पुलिस ने की कार्यवाही, एक अभियुक्त गिरफ्तार।

0 81

- Advertisement -

*प्रेस नोट- 177*
*दिनांक 09.07.2024*
*जनपद- सुलतानपुर*

*सुल्तानपुर- बिना मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली सफल होना शिक्षकों के लिए असंभव*

- Advertisement -

सुल्तानपुर- बिना मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली सफल होना शिक्षकों के लिए असंभव

*“ थाना बन्धुआकला सुलतानपुर पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ”*

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 09/09/2024 को थाना बन्धुआकला क्षेत्र अन्तर्गत नि0अप0 श्री रामउग्रह कुशवाहा मय हमराह फोर्स के मु0अ0सं0 69/24 धारा 147/452/308/323/504/506/325/336 भादवि0 के वांछित चल रहे अभियुक्त राममूरत यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी ग्राम पूरेशुक्ल मजरे मझना थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर को मुखबिर खास की सूचना पर थाना अन्तर्गत ग्राम मझना से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।*

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:*-
1. निरीक्षक अपराध श्री रामउग्रह कुशवाहा
2. हे0का0 राकेश कुमार मौर्य
3.हे0का0 कैसर अब्बास रिजवी

*सुल्तानपुर- बिना मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली सफल होना शिक्षकों के लिए असंभव*

सुल्तानपुर- बिना मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली सफल होना शिक्षकों के लिए असंभव