सुल्तानपुर- निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण व स्कूल चलो अभियान का हुआ शुभारंभ ।

0 48

- Advertisement -

कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सुल्तानपुर द्वारा जाती प्रेस विज्ञप्ति।

- Advertisement -

शासनादेश संख्या: 68-5099/105/2024 दिनांक 26 जून 2024 एवं महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश लखनऊ के दिशा- निर्देश में उच्च प्राथमिक विद्यालय दूबेपुर, सुलतानपुर के परिसर में नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण व स्कूल चलो अभियान के शुभारंभ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिलाधिकारी महोदया कृत्तिका ज्योत्स्ना ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन करते हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया बच्चों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकों को वितरित करते हुए कहा कि ये पुस्तकें सच्चे अर्थों में हमारी दोस्त होती हैं, इनसे हम जितना लगाव करेंगे उतना अधिक सीखेंगे। बच्चों को खूब पढ़े- खूब बढे़ का आशीर्वाद दिया। पुस्तक वितरण के पश्चात स्कूल चलो रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपने शिक्षकों को निर्देशित किया कि अभिभावकों से संपर्क करते हुए शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन विद्यालय में सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी महोदय अंकुर कौशिक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने में इन पाठ्यपुस्तकों के साथ ही साथ पुस्तकालय की किताबों का भी प्रयोग करें। आपने कहा कि बच्चों ने कितना सीखा इसका नियमित आकलन करते हुए सीखने में पिछड़ रहे बच्चों को अपेक्षित सपोर्ट अनिवार्य रूप से करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि सभी स्कूलों में पाठ्यपुस्तकें बच्चों को वितरित की जा रही हैं। आपने स्कूल चलो अभियान पर चर्चा करते हुए बताया कि विद्यालयों में बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन हेतु ब्लॉक स्तर, न्याय पंचायत स्तर व विद्यालय स्तर पर भी स्कूल चलो अभियान आयोजित करने का दिशा निर्देश दिया गया है साथ ही उपस्थित अभिभावकों से अपील की गई की बच्चों हेतु प्राप्त डीबीटी की धनराशि से उन्हें यूनिफॉर्म,जूता मौजा,बैग,स्टेशनरी आदि समय से उपलब्ध कर दें।जिला समन्वयक प्रशिक्षण अपेक्षा त्रिपाठी ने बताया कि निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत बच्चों की पठन दक्षता व अंकीय ज्ञान पर विशेष बल दिया जा रहा है। आपने बताया कि सभी बच्चों का नामांकन, शत प्रतिशत उपस्थिति व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर विद्यालयों में नियमित रूप से कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी दूबेपुर, भदैंया , सभी जिला समन्वयक, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में एआरपी पंकज कुमार सिंह, जलालुद्दीन, गरिमा चौरसिया, आलोक सिंह, राघवेंद्र प्रताप ने सक्रिय सहयोग किया।उच्च प्राथमिक विद्यालय दूबेपुर की छात्राओं द्वारा आए हुए अतिथियों को टीका लगाकर स्वागत किया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इस प्रकार जनपद सुल्तानपुर के जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।

*सुल्तानपुर- संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत कूरेभार में जन जागरूकता रैली गई निकाली*

सुल्तानपुर- संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत कूरेभार में जन जागरूकता रैली गई निकाली ।