सुल्तानपुर- झाड़ियां में तब्दील हुआ बल्दीराय तहसील परिसर,उगी है लंबी घास

0 40

- Advertisement -

*झाड़ियां में तब्दील हुआ बल्दीराय तहसील परिसर,उगी है लंबी घास*

*साफ-सफाई न होने से जंगल जैसा तहसील परिसर का दृश्य*

- Advertisement -

सुल्तानपुर- तहसील परिसर बल्दीराय इस समय झाड़ियां में तब्दील हो चुका है अधिवक्ता चैंबर पर आने वाले वादी प्रतिवादी को भारी खतरा उत्पन्न हो गया है विषैला जंतु कब दिखाई पड़ जाए किसी को नहीं पता जिम्मेदार अधिकारी इसी झाड़ियां में ही वृक्षारोपण करके अपनी फोटो खिंचवाते है।बताते चले की तहसील परिसर बल्दीराय में साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है कहने को तो ब्लॉक मुख्यालय पर ही दर्जनों सफाई कर्मी कार्यकर्ता देखे जाते हैं लेकिन तहसील परिसर की साफ सफाई करना उनकी बस की बात नहीं है।बल्दीराय तहसील परिसर में रोज सैकड़ो वादी प्रतिवादीअपने कार्य को लेकर आते जाते हैं अधिवक्ता चैंबर के आसपास बड़ी-बड़ी घास फूस उगने के कारण विषैला जंतुओं का खतरा बढ़ गया है। परंतु जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह मौन है।

*सुल्तानपुर-केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भूजल सप्ताह का किया गया आयोजन।*

सुल्तानपुर-केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भूजल सप्ताह का किया गया आयोजन।