सुल्तानपुर- जिला पंचायत अध्यक्ष की मौजूदगी में निकाला गया प्रशासनिक अधिकारी के कक्ष से सामान,किया गया खुलासा।
*जिला पंचायत अध्यक्ष की मौजूदगी में निकाला गया प्रशासनिक अधिकारी के कक्ष से सामान*
*अभियोग पंजीकरण के बाद ठेकेदार अभिमन्यु मिश्र ने किया खुलासा*
सुल्तानपुर- जिला पंचायत के प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा नगर कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमे में अभियुक्त एवं जिला पंचायत के ठेकेदार अभिमन्यु मिश्रा का बयान आया है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह और ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह की मौजूदगी में सामान निकाला गया है। स्टेनो कक्ष के स्थान पर अतिथि कक्ष बनाए जाने की तैयारी चल रही थी। इसमें मेरा व्यक्तिगत कोई रोल नहीं है। सीसीटीवी फुटेज से इसका सत्यापन किया जा सकता है। जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह और उनके पति व प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह की मौजूदगी में जिला पंचायत में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने स्टोनो के कमरे में सामान हटाने का काम किया था। जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह और उनके प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह की मौजूदगी में सामान निकल जाने के इस बयान ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। 24 घंटे तक चली पुलिस जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया था। एसपी सोमेन वर्मा ने सीओ सिटी शिवम मिश्रा को जांच सौंपी थी। बावजूद सीसीटीवी फुटेज को खंगालना पुलिस ने मुनासिब नहीं समझा। कोतवाल ए.के द्विवेदी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्य के आधार पर विवेचना कराई जा रही है। गुण दोष के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।
*सुल्तानपुर- स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को तत्काल मुहैया कराएं ऋण : नेशनल रिसोर्स पर्सन*
सुल्तानपुर- स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को तत्काल मुहैया कराएं ऋण : नेशनल रिसोर्स पर्सन