सुल्तानपुर- आगामी त्यौहार-कॉवड़ यात्रा,व मुहर्रम को लेकर डीएम एसपी द्वारा पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित।

0 38

- Advertisement -

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार-कॉवड़ यात्रा, मुहर्रम आदि के दृष्टिगत कानून/शांति व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित।*

 

- Advertisement -

सुलतानपुर 02 जुलाई/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा की उपस्थिति में आगामी त्यौहार कॉवड़ यात्रा, मुहर्रम, रक्षा बंधन आदि के  दृष्टिगत कानून/शांति व्यवस्था, साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नये मीटिंग हॉल में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में समस्त तहसील स्तरीय अधिकारीगण, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारीगण व नगर के संभ्रांत व्यक्ति, धर्मगुरु, मौलवी, सुरक्षा संगठन समिति के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे। बैठक में आगामी त्योहारों की तैयारियों- साफ-सफाई, बिजली, पानी, जलभराव की समस्या, सड़क का मरम्मतीकरण, धार्मिक सद्भाव, लॉ एण्ड आर्डर आदि के सम्बन्ध में सभी धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त नागरिकों व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी धर्मगुरुओं, मौलवी, सुरक्षा संगठन समिति के पदाधिकारीगण, सम्भ्रान्त नागरिकों व सम्बन्धित अधिकारीगणों को उपस्थित होने के लिये आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने सभी से अपील की, कि आगामी त्यौहार के दृष्टिगत आपसी भाईचारे व सद्भावना के साथ मनाया जाय। उन्होंने कहा कि उक्त त्योहारों के दृष्टिगत साफ-सफाई, बिजली, पानी सहित समस्त तैयारियों के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों दिये गये हैं। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील स्तरीय बैठक कर सभी सम्बन्धित अधिकारियों से चर्चा करें व सभी का दूरभाष नम्बर अपने पास रखें। उन्होंने कहा कि एकीकृत प्रयास करते हुए आपसी भाईचारे व सद्भावना के साथ आगामी त्यौहार को मनायें।

उन्होंने कहा कि मुहर्रम के दृष्टिगत निकलने वाले ताजिये की उंचाई मानक के अनुरूप रखी जाय। उन्होंने सभी उप मजिस्ट्रेट व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि ताजिया बनाने वाले लोगों को प्रेरित करें कि  वे मानक के अनुरूप ताजिया बनायें, जिससे त्यौहार सकुशल सम्पन्न हो सके। उन्होंने निर्देशित किया कि कॉवड़ यात्रा व ताजिया के समय जुलूस में बजने वाले डीजे की ध्वनि मानक के अनुरूप होनी चाहिये, ध्वनि प्रदूषण से बचें। उन्होंने कहा कि ध्वनि के मानक का अनुपालन न करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने विद्युत व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी तहसील स्तरीय अधिकारीगण एकीकृत प्रयास करते हुए आगामी त्यौहार को आपसी भाईचारे एवं सद्भावना के साथ सम्पन्न करायें।

जिलाधिकारी महोदया द्वारा संचारी रोग अभियान के दृष्टिगत सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि सभी अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत सभी विभागों की कार्ययोजना से अवगत हो लें तथा उक्त सभी कार्यों की निगरानी भी करें।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लॉ एण्ड आर्डर से सम्बन्धित सभी पहलुओं पर विस्तृत रूप से सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम व सीओ संयुक्त निरीक्षण करें तथा संवेदनशील क्षेत्रों का पहले से निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम करें। उन्होंने सभी एसएचओ को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में धर्मगुरूओं, मौलवियों के साथ बैठक कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित कर लें। उन्होंने सभी से अपील की, कि आप सब आपसी भाईचारे व सहयोग के साथ आगामी त्यौहार को सम्पन्न करायें, पुलिस प्रशासन आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेगा।

अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के सभी तहसीलवार व थानावार सभी धर्मगुरूओं व मौलवियों से आगामी त्यौहार के दृष्टिगत आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। इस अवसर पर मुहर्रम के दृष्टिगत शिया और सुन्नी समुदाय के प्रतिनिधियों द्वारा अपनी-अपनी कार्ययोजना व साफ-सफाई, विद्युत,  स्वच्छ पेेयजल, जुलूस के रूटप्लान आदि के बारे में अवगत कराया। उन्होंने जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि हम सब आपसी भाईचारे व सद्भाव के साथ आगामी त्यौहार को सम्पन्न करायेंगे, किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होने पायेगी।

इस अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, समस्त एसएचओ सहित नगर के संभ्रांत व्यक्ति, धर्मगुरु, मौलवी, सुरक्षा संगठन समिति के पदाधिकारीगण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

—————————————————————–

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

*सुल्तानपुर- माता मंदिर की मूर्ति से चोरी हुई चांदी की मुकुट के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

सुल्तानपुर- माता मंदिर की मूर्ति से चोरी हुई चांदी की मुकुट के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।