सुल्तानपुर में कई चौकियों के प्रभारी बदले •हेड कांस्टेबलों के भी हुए तबादले।

0 210

- Advertisement -

सुल्तानपुर में कई चौकियों के प्रभारी बदले

•हेड कांस्टेबलों के भी तबादले

- Advertisement -

•घंटाघर चौकी का प्रभार जितेंद्र सिंह चौहान की जगह अब शिवानंद संभालेंगे। जबकि के एन आई चौकी इंचार्ज एसपी सिंह का तबादला चौकी भटमई हो गया है उनकी जगह रीडर टू एसपी कार्यालय में तैनात संजय कुमार सिंह को केएनआई चौकी का प्रभार सौंपा गया है। भटमई चौकी से भरत सिंह अब गोसाईंगंज थाने में एसआई रहेंगे। चुनाव प्रकोष्ठ सबइंस्पेक्टर विनोद कुमार पांडेय चुनाव सेल से बल्दीराय भेज दिये गए हैं। वहीं पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत रहे एसआई गजेंद्र सिंह मोतिगरपुर व राम अचल को कूरेभार थाने स्थानांतरित कर दिया गया है। एसआई अमरेंद्र कुमार द्विवेदी को धनपतगंज से हटाकर न्यायालय सम्मन सेल की जिम्मेदारी दी गयी है। जबकि उप निरीक्षक माशूक कोडायल 112 से हटाकर न्यायालय सुरक्षा में तैनात कर दिया गया है।
इसीतरह कार्यालयों में तैनात हेड मुहर्रिरों के भी तबादले हो गए हैं।
रंजीत कुमार चुनाव कार्यालय से धंमौर, अर्जुन कुमार धनपतगंज से बंधुआ कला, पुलिस लाइन से बीरबल यादव बल्दीराय, आदित्य कुमार गुप्ता शिकायत प्रकोष्ठ व कमल पटेल अप 112 से शिवगढ़ थाने भेज दिए गए हैं।

*सुल्तानपुर। गोमती नदी में नहाते समय युवक डूबा, मौके पर गोताखोर मौजूद।*

सुल्तानपुर। गोमती नदी में नहाते समय युवक डूबा, मौके पर गोताखोर मौजूद।