सुल्तानपुर- जनपद में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट।

0 65

- Advertisement -

*प्रेस नोट- 182*
*दिनांक 14.07.2024*
*जनपद- सुलतानपुर*

- Advertisement -

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही*

*थाना करौंदीकलां*
थाना करौंदीकलां पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय स्पे0जज गैगेस्टर एक्ट / ASJ1 सुलतानपुर महोदय व माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या 16 सुलतानपुर महोदय द्वारा निर्गत NBW सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त नरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी ग्राम नागनाथपुर हसरों थाना करौंदीकलां जनपद सुलतानपुर उम्र लगभग 42 वर्ष को थाना स्थानीय के पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*बरामद करने वाली पुलिस टीम:-*
1.उ0नि0 श्री संतोष कुमार शुक्ला
2.का0 चन्द्रदीप कुमार

*थाना बन्धुवाकलां*
*थाना बन्धुवाकलां पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 14/07/2024 को थाना बन्धुआकला क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 श्री शाहजहां खां मय हमराह फोर्स के मा0 न्यायालय अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय प्रथम जौनपुर द्वारा वाद संख्या 259/18 धारा 128 द0प्र0सं0 थाना सरांय ख्वाजा जनपद जौनपुर में 885000 रू का वसूली वारण्ट दिनांक 10.05.2024 को जारी किया गया था जिसमें वारण्टी फरार चल रहा था । वारण्टी दिलशाद हुसैन उर्फ फरियाद हुसैन पुत्र स्व0 कासिम हुसैन निवासी इमामगंज मजरे हसनपुर थान बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर को घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया । अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।*

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
1. उ0नि0 श्री शाहजहां खां
2. का0 उत्कर्ष दूबे