लायंस क्लब सुलतानपुर मिड टाऊन ने रोपे आम अमरूद और बेल के पौधे*

0 20

- Advertisement -

*लायंस क्लब सुलतानपुर मिड टाऊन ने रोपे आम अमरूद और बेल के पौधे*

- Advertisement -

लायंस क्लब सुल्तानपुर मिटाउन ने कुड़वार ब्लाक के अगई गांव में एक वृहद पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें आम अमरूद और बेल के पौधे लगाए गए।
लायंस क्लब की अध्यक्ष ला भारती पुरी सचिव अंजली श्रीवास्तव ला मधु कपूर ला सरिता मिश्रा मालती पाण्डेय ला अनिल पाण्डेय प्रमोद पुरी बलदेव सिंह डॉ राजेंद्र कपूर डॉ शांतनु मिश्रा डॉ शाश्वत मिश्रा डॉक्टर अजय विक्रम मिश्रा डॉक्टर संजय मिश्रा राज नारायण मिश्र कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ बीपी सिंहआदि लोगो ने बृक्षारोपण में सहभागिता किया।
कार्यक्रम के संयोजक ला डॉ डीएस मिश्रा ने पेड़ लगाने से ज्यादा उसके रखरखाव पर ध्यान देने की बात कही। लोगो के द्वारा लाखो में वृक्षारोपण तो किया जाता है, लेकिन रखरखाव के अभाव में सब नष्ट हो जाते है। लायंस क्लब की अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद दिया और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संकल्प दोहराया।

*सुल्तानपुर- लस्सी पिलाकर लूटी गई टाटा मैजिक बिजनौर में हुई बरामद,स्थानीय पुलिस हुई रवाना।*

सुल्तानपुर- लस्सी पिलाकर लूटी गई टाटा मैजिक बिजनौर में हुई बरामद,स्थानीय पुलिस हुई रवाना।*