सुल्तानपुर- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चलती कर पलटी, टायर फटने से हुआ हादसा

0 81

- Advertisement -

**पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चलती कर पलटी, टायर फटने से हुआ हादसा*
————————–
(सुल्तानपुर) पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर राजधानी लखनऊ से लौटते समय सुल्तानपुर की सीमा में प्रवेश करते कार का टायर फट गया ।घबराए ड्राइवर ने अचानक से हैंडब्रेक लगा दिया ।।।जिससे गाड़ी पलट गई।।गाड़ी में बैठीं घायल महिला यात्री रुचि ,रूबि ,सँगीता देबी ,सबिता देवी जौनपुर समय करीब 17/20बजे। घायल हो गईं।पता चला है कि कार जब एल एच एस 119/500 पर पहुँची तो गाडी का अगला टायर फट गया। तभी रूचि ने घबडाकर हैडब्रेक लगा दिया जिससे गाडी पलट गयी। रूचि को गम्भीर व अन्य लोगो को साधारण चोट आ गयी।घटना की सूचना पर 17/30 बजे सुरक्षा अधिकारी गश्ती दल ने मौके पर पहुँच कर सभी लोगो को सीएचसी कूरेभार ईगल एम्बुलेंस से रवाना किया। मौके पर कुमारगँज व हलियापुर की पीआरवी 112 भी आयी। घायलों के साथ उनका सामान भी रखवा दिया गया। कार्य दायी सस्था की मदद से क्षतिग्रस्त गाडी को कूरेभार टोल पर भेजा गया।पुलिस टीम ने घटना की सूचना घायलो के परिवारीजन को दे दिया है।

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*घर में मजदूरी करने आया श्रमिक ने 5 वर्ष की मासूम बच्ची से की हैवानियत।*

- Advertisement -

सुल्तानपुर ब्रेकिंग*घर में मजदूरी करने आया श्रमिक ने 5 वर्ष की मासूम बच्ची से की हैवानियत।