सुल्तानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे विस्तृत रिपोर्ट।

0 150

- Advertisement -

प्रेस नोट
सराहनीय कार्य थाना साइबर क्राइम जनपद-सुलतानपुर

प्रकरण – 1 दिनांक 19.04.2023 को ज्ञानेन्द्र मिश्रा पिता कैलाशनाथ मिश्रा निवासी ग्राम चरथई थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर का पार्ट टाइम जॉब के लिए टेलीग्राम पर साइबर अपराधियों द्वारा लिंक भेजा गया जिसे पीड़ित द्वारा गलती से टेलीग्राम में जाकर लिंक पर क्लिक किया तो साइबर अपराधियों द्वारा पीड़ित के एकाउण्ट से कुल 1,46,000/-रु0 छल करके निकाल लिए गये । जिसकी सूचना पीड़िता द्वारा साइबर थाने में दी गयी थी जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर अपराधियों के एकाउण्ट को फ्रीज कराया गया । तत्पश्चात माननीय न्यायालय के आदेश से साइबर अपराधियों द्वारा गमन की गयी धनराशि में से 80,000/-रु0 दिनांक 04.06.2024 को पीडित के एकाउण्ट में वापस कराया गया । शेष धनराशि वापस कराने की कार्यवाही प्रचलित है । साइबर अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है जिनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है । शेष विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

- Advertisement -

प्रकरण -2 दिनांक 24.02.2024 को श्री मुनीब कुशवाहा पुत्र नारायण कुशवाहा निवासी विवेकनगर थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर द्वारा साइबर थाने आकर सूचना दिया गया कि उनके एकाउण्ट से साइबर अपराधियों द्वारा मोबाइल पर भेजे गये लिंक को टच करने के फलस्वरूप कुल 99,000/- रु0 कट गया था । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर अपराधियों के एकाउण्ट को फ्रीज कराया गया । तत्पश्चात माननीय न्यायालय के आदेश से साइबर अपराधियों द्वारा गमन की गयी धनराशि में से 25,269/-रु0 दिनांक 02.06.2024 को पीडित के एकाउण्ट में वापस कराया गया । शेष धनराशि वापस कराने की कार्यवाही प्रचलित है । साइबर अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है जिनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है । शेष विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
प्रकरण – 3 दिनाँक -28/03/2024 को श्री प्रवीन्द्र कुमार सिंह पुत्र बद्रीप्रसाद सिंह थाना –शिवगढ़ जनपद- सुलतानपुर ने साइबर थाने पर आकर सूचना दिया गया कि उनके एकाउण्ट से साइबर अपराधियों द्वारा मोबाइल पर भेजे गये ओ0टी0पी0 गलती से बताये जाने के फलस्वरूप कुल 84,708/- रु0 कट गया था । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर अपराधियों के एकाउण्ट को फ्रीज कराया गया । तत्पश्चात माननीय न्यायालय के आदेश से साइबर अपराधियों द्वारा गमन की गयी सम्पूर्ण धनराशि 84,708/-रु0 दिनांक 05.06.2024 को पीडित के एकाउण्ट में वापस कराया गया । साइबर अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है जिनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है । शेष विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
साइबर थाना टीम जनपद सुलतानपुर-
1. प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव
2.निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह
3. का0 सूरज पटेल
4.का0 एजाज अहमद
5. का0 लोकेन्द्र राजपूत
6. म0का0 शशी यादव
7.म0का0 प्रान्शू
नोटः- थाना साइबर क्राइम जनपद सुलतानपुर द्वारा आम जनमानस से अपील की जाती है कि यदि किसी प्रकार का साइबर क्राइम की घटना उनके साथ होती है तो तत्काल 1930 साइबर हेल्प नं0 एवं मो0नं0 9454401121 ,6307326585 ,7839863768, 9670798706 पर सम्पर्क करना सुनिश्चित करें।

 

[*प्रेस नोट- 153*
*दिनांक 06.06.2024*
*जनपद- सुलतानपुर*

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही*

*थाना कादीपुर*

आज दिनांक 06/06/2024 को उ0नि0 पंकज राय मय हमराह हे0का0 विरेन्द्र तिवारी व हे0का0 जयशंकर व का0 मनोज यादव व का0 तरूण चौहान के देखभाल क्षेत्र व पेण्डिग विवेचना व तलाश वांछित अभियुक्त व सुरागरसी पतारसी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मामूर होकर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर हिकमत अमली से अभियुक्तगण उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 0238/2024 धारा 147/323/504/452/354/307 भादवि0 पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त* –
1.रेहान पुत्र इकबाल निवासी जवाहर नगर कस्बा व थाना कादीपुर सुलतानपुर उम्र करीब 19 वर्ष
2.इमरान पुत्र मो0 मुख्तार निवासी राजेन्द्र नगर कस्बा कादीपुर थाना कादीपुर सुलतानपुर उम्र करीब 23 वर्ष 3.सलमान पुत्र मो0 मुख्तार निवासी राजेन्द्र नगर कस्बा कादीपुर थाना कादीपुर सुलतानपुर उम्र करीब 25 वर्ष 4.उस्मान पुत्र मेहदी हसन निवासी जवाहर नगर कस्बा कादीपुर थाना कादीपुर सुलतानपुर उम्र करीब 25 वर्ष

*आपराधिक इतिहास*
(1). अभियुक्त इमरान पुत्र मो0 मुख्तार निवासी राजेन्द्र नगर कस्बा व थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर 1.मु0अ0सं0 543/20 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर 2.मु0अ0सं0 0238/24 धारा 147/323/504/452/354/307 भादवि0 थाना कादीपुर सुलतानपुर
(2). अभियुक्त सलमान पुत्र मो0 मुख्तार निवासी राजेन्द्र नगर कस्बा व थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर 1.मु0अ0सं0 543/20 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर 2.मु0अ0सं0 0238/24 धारा 147/323/504/452/354/307 भादवि0 थाना कादीपुर सुलतानपुर

*पुलिस टीम*
1. प्र0नि0 अशोक कुमार सिंह
2.उ0नि0 पंकज राय
3.हे0का0 विरेन्द्र तिवारी
4.हे0का0 जयशंकर
5.का0 मनोज यादव
6.का0 तरूण चौहान

*थाना कूरेभार*
आज दिनांक 02.06.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 111/2024 धारा 498A,304B,504,506 IPC & ¾ DP ACT से संबधित अभियुक्त “राहुल अग्रहरि s/o सत्यनारायण अग्रहरि उम्र 27 वर्ष R/o धनंजई थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर” को पटना चौराहा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

* गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
1.उ0नि0 श्री सूर्यपाल सिंह थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
2.आ० प्रदीप कुमार थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
3. आ0 दीपक कुमार बिनद थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर

*थाना लम्भुआ*
थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सुलतानपुर द्वारा निर्गत फौ0वाद संख्या 788/2023 राज्य बनाम श्रीमती रानी बनाम श्यामपाल अन्तर्गत धारा 128 सीआरपीसी थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर तारीख पेशी 19/06/2024 से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्तगण 1.श्यामपाल पुत्र बुद्धूपाल नि0 गोपालपुर मधैया थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर को उनके घर ग्राम गोपालपुर मधैया मे दबिश देकर उक्त वारंटी को हिरासत पुलिस मे लेकर उपरोक्त वारंटी को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1. उ0नि0 अनिल सक्सेना
2..का0 सुनील जायसवाल

*थाना कोतवाली देहात*
थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा दौराने तलाश वारण्टी अपराधी के क्रम में 01 नफर वारण्टी के 1.रामधन पुत्र सूर्यबली निवासी ग्राम लाला का पुरवा लोहरामऊ थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित वाद सं0 1981/10 धारा 380/457/411 भादवि थाना को0 देहात सुलतानपुर राज्य बनाम पप्पू मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कंक्ष सं0-17 सुलतानपुर को समय 10.00 बजे गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* –
1. उ0नि0 श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह
2. हे0का0 धर्मराज सिंह
3. हे0का0 विजेन्द्र कुमार

*151 सीआरपीसी की कार्यवाही*
शांति व्यवस्था भंग करने में थाना कोतवाली नगर से 01, थाना धनपतगंज से 04, थाना चाँदा से 07, थाना कुड़वार से 02 ,थाना लम्भुआ से 3 कुल 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 151/107/116 सीआरपीसी में चालान कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

*सुल्तानपुर- सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अंशिका यादव को भिजवाए लैपटॉप और 21 हजार रुपए।इंटरमीडिएट परीक्षा में किया है टॉप*

 

सुल्तानपुर- सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अंशिका यादव को भिजवाए लैपटॉप और 21 हजार रुपए।इंटरमीडिएट परीक्षा में किया है टॉप