आखिर क्या था सिर कटे शव का राज कि आईजी को खुलासे के लिए दिया 25 हजार का ईनाम,देखे पूरी रिपोर्ट।।

पत्नी से आशनाई के चक्कर में चचेरे भाई ने चाकू से गला काटकर उतारा था मौत के घाट। भाई की पत्नी से मृतक के अवैध संबंधों के चलते रची गई थी हत्या की साज़िश।

0 1,036

- Advertisement -

*सुल्तानपुर जनपद से बड़ी खबर।-युवक की गला काटकर खेत में फेंके जाने और अमहट चौराहे पर रोड जाम के मामले में पुलिस ने किया खुलासा। पत्नी से आशनाई के चक्कर में चचेरे भाई ने चाकू से गला काटकर उतारा था मौत के घाट। भाई की पत्नी से मृतक के अवैध संबंधों के चलते रची गई थी हत्या की साज़िश। अभियुक्त चचेरा भाई संदीप कुमार निवासी अफलेपुर थाना कोतवाली नगर और नाना शिवप्रसाद निवासी समनाभार थाना धम्मौर हुए गिरफ्तार, चाकू और मोटरसाइकिल को पुलिस ने किया बरामद। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र ने पत्रकार वार्ता कर किया खुलासा। एसओजी प्रभारी धीरेंद्र वर्मा और धम्मौर थानाध्यक्ष तरुण पटेल को आईजी ने खुलासे के लिए दिया 25 हजार का ईनाम।

- Advertisement -

*आखिर क्यों परिजनों ने खाट रख कर लगा दिया था अमहट चौराहे पर जाम,उठा पटक के बीच पुलिस ने किया सिर कटे हत्याकांड का खुलासा।*

*प्रेस नोट-159*
*दिनांक-12.06.2024*
*जनपद सुलतानपुर*
थाना धम्मौर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा थाना धम्मौर क्षेत्र में हुई हत्या की घटना का 24 घण्टे के भीतर घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया तथा अलाकत्ल बरामद किया गया ।
थाना धम्मौर क्षेत्र के बिकना गांव के पास दिनांक-10.06.2024 को एक खेत में सर कटा हुआ शव मिला था । इस सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 108/24 धारा 302/201/34 भादवि थाना धम्मौर सुलतानपुर में पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक महोदय, क्षेत्राधिकारी नगर व फारेन्सिक टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षक कर महत्तवपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए गये थे तथा घटना के अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमो को लगाया गया था ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना धम्मौर पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा आज दिनांक 12.06.2024 को मु0अ0सं0 108/24 धारा 302/201/34 भादवि थाना धम्मौर सुलतानपुर का अनावरण अन्दर 24 घण्टे में करते हुए 02 अभियुक्तो को मुखबिर की सूचना पर समनाभार मोड़ थाना धम्मौर से गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त आला कत्ल , मोटरसाइकिल नं0- UP 44 BM 1868 बरामद किया गया ।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरी शादी नवम्बंर 2023 में हुई थी । मृतक आलोक व अभियुक्त की पत्नी की बातचीत होती थी तथा प्रेंमप्रसंग । अभियुक्त द्वारा मृतक आलोक को इस सम्बंध में मना किया गया था कि मेरी पत्नी बातचीत करना छोड दो । इसी बात को लेकर अभियुक्त द्वारा आलोक को ले जाकर पहले उसे शराब पिलाया गया फिर फिर अपने नाना के साथ मिलकर उसकी गला काट कर हत्या कर दी गयी ।
नाम पता अभियुक्तगण – 1. संदीप कुमार पुत्र दौलतराम निवासी ग्राम अफलेपुर थाना को0 नगर जनपद सुलतानपुर 2. शिवप्रसाद पुत्र चमरू निवासी ग्राम समनाभार थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
*गिरफ्तारी का स्थानः*- समनाभार मोड़ पर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर

*बरामदगी* – एक अदद रक्त रंजित ईँट व एक अदद शर्ट सफेद धुली हुई व एक गमझा धुला हुआ व एक अदद चाकू व एक मोटरसाइकिल नं0- UP 44BM 1868 हीरो एच0एफ0 डीलक्स

*पुलिस महानिरीक्षक महोदय अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या द्वारा घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 25000 रु0 ईनाम से पुरस्कृत किया गया* ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः*-
1. नि0 श्री धीरेन्द्र कुमार स्वाट टीम प्रभारी
2. थानाध्यक्ष श्री तरूण कुमार पटेल थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
3. उ0नि0 श्री जमील अहमद खाँ थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
4. हे0का0 संतोष सिंह स्वाट टीम 5.हे0का0 विकास स्वाट टीम 6.हे0का0 अनुराग सर्विलांस सेल 7. हे0का0 हमजा सर्विलांस सेल 8. का0 शैलेश कुमार स्वाट टीम 9. का0 अभिषेक स्वाट टीम 10. का0 रितिक दीक्षित स्वाट टीम 11. का0शैलेश पाण्डेय स्वाट टीम 12. का0 भूपेन्द्र यादव थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर 13. का0 संजय यादव थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर।

*आखिर क्यों चर्चा गर्म कि यूपी में ठाकुरों और ओबीसी का हुआ है जलवा,ब्राह्मणों का घटा रसूख,देखे रिपोर्ट।*

आखिर क्यों चर्चा गर्म कि यूपी में ठाकुरों और ओबीसी का हुआ है जलवा,ब्राह्मणों का घटा रसूख,देखे रिपोर्ट।

 

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

https://youtu

*मोदी सरकार 3.0 में यूपी के ठाकुरों और ओबीसी का हुआ है जलवा और घट गया ब्राह्मणों का रसूख,चर्चा गर्म*