सुल्तानपुर- साइबर सेल को मिली सफलता, 7,98,696/-रु0 कराए वापस*

0 161

- Advertisement -

*साइबर सेल को मिली सफलता, 7,98,696/-रु0 कराए वापस*

दिनांक 13.06.2024 को वादी मुकदमा श्री रामनरेश पुत्र रामधनी निवासी सिंघीताली थाना अलीनगर जनपद चंदौली द्वारा साइबर थाना सुलतानपुर में सूचना किया कि OLX प्लेटफार्म पर एक जेसीबी की फोटो साइबर अपराधियों द्वारा अपलोड करके विक्रय हेतु डाला गया। जिस पर वादी मुकदमा झांसे में आकर अपने एकाउण्ट से कुल 14 लाख रुपया साइबर अपराधियों के एकाउण्ट में ट्रांसफर कर दिया । उक्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर तत्काल सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर साइबर अपराधियों को चिन्हित कर साइबर अपराधी के एकाउण्ट को फ्रीज कराया गया ।
तत्पश्चात माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में साइबर अपराधियों द्वारा गमन की गयी धनराशि में से 7,98,696/-रु0 ( सात लाख अट्ठानवे हजार छः सौ छयानवे ) दिनांक 26.06.2024 को पीडित के एकाउण्ट में वापस कराया गया । साइबर सेल प्रभारी प्रवीण यादव ने बताया कि इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह के सहयोग से शेष धनराशि वापस कराने की कार्यवाही प्रचलित है । अपराधियो की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है । शीध्र ही गिरफ्तारी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी । शेष विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

- Advertisement -

*सुल्तानपुर- हिन्दुस्तान की उन्नति करना है तो पंचायती राज को करना होगा मजबूत : सांसद*

सुल्तानपुर- हिन्दुस्तान की उन्नति करना है तो पंचायती राज को करना होगा मजबूत : सांसद*