सुल्तानपुर- व्यापारी की हुई हत्या के सम्बन्ध में स्वाट टीम व थाना कुरेभार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सभी अभियुक्तों हुए गिरफ्तार।

0 339

- Advertisement -

*प्रेस नोट*
*सराहनीय कार्य थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर*

*दिनांक 23.06.2024 को थाना कुरेभार के ग्राम गुप्तारगंज में व्यापारी की हुई हत्या के सम्बन्ध में स्वाट टीम व थाना कुरेभार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में*

- Advertisement -

*श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन /श्रीमान क्षेत्राधिकरी महोदय बल्दीराय के कुशल मार्गदर्शन में तलाश वांछित अभियुक्त/ स्थान में जनपद सुलतानपुर मे थाना कूरेभार टीम द्वारा दौराने देखभाल ,क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध वाहन, व्यक्ति तलाश वाँछित अपराधी की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मेः-*
थाना स्थानीय पर दिनाँक 24/06/2024 को श्रीमती इन्द्रावती उम्र करीब 57 वर्ष पत्नी बिन्देश्वरी जायसवाल, ग्राम गुप्तारगंज, थाना कूरेभार, जनपद सुलतानपुर के लिखित तहरीर के आधार पर *मु0अ0सं0 143/2024 धारा 302,394,406,506,34 भादवि* बनाम 1. मिर्जा अतीक बेग उर्फ गाधी पुत्र शंकील बेग निवासी ग्राम मुजेश थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर 2.शादाब बेग पुत्र शंकील बेग निवासी ग्राम मुजेश थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर 3.जुनैद बेग पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात 4.प्रियांशू दूबे पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात 5. एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात के पंजीकृत करके विवेचना सम्पादित की जा रही है । थाना कूरेभार अभियुक्त 1. प्रियांशु द्विवेदी उर्फ रजत पुत्र रूपेश द्विवेदी नि0 ग्राम अहिरौली मलिकपुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर 2. मो0 अलफैज पुत्र गुल्जार अहमद नि0 ग्राम अहिरौली मलिकपुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर को दिनांक 25/06/2024 को समय करीब 20.10 बजे सुदनापुर फुलौना मार्ग एक्सप्रेस वे अण्डरपास के निकट से गिरफ्तार कर एक अदद पिस्टल (आलाकत्ल) जिससे अभियुक्त द्वारा गोली मारी गयी थी व 3-मिर्जा अतीक बेग उर्फ गांधी पुत्र मिर्जा सकील बेग 4-मिर्जा शादाब बेग पुत्र मिर्जा सकील बेग 5- मिर्जा जुनैद बेग पुत्र मिर्जा तुफैल बेग निवासीगण मुजेश, को दिनांक 26/06/2024 को समय करीब 06.20 बजे हलियापुर जाने वाले मार्ग पर ऐनपुर डबल नहर के पास से गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण करके विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता अभियुक्त :–*
1. मिर्जा अतीक बेग उर्फ गाधी पुत्र शंकील बेग निवासी ग्राम मुजेश थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर 2.शादाब बेग पुत्र शंकील बेग निवासी ग्राम मुजेश थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
3.जुनैद बेग पुत्र मिर्जा तुफैल बेग निवासी मुजेश थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
4. प्रियांशु द्विवेदी उर्फ रजत पुत्र रूपेश द्विवेदी नि0 ग्राम अहिरौली मलिकपुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर
5. मो0 अलफैज पुत्र गुल्जार अहमद नि0 ग्राम अहिरौली मलिकपुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर

*बरामद माल-*
1. एक अदद पिस्टल 32 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस
2. एक अदद मोटरसाइकिल यूपी 44 एए 7466 सूपर स्पेलेण्डर बारंग नीला
3. एक अदद मोबाइल फोन एंड्रायड नारजो बारंग स्लेट

*गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण*
1.प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
2.निरी0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी स्वाट टीम
3. हे0का0 संतोष कुमार स्वाट टीम
4. का0 अभिषेक स्वाट टीम
5.का0 शैलेश राजभर स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
6.उ0नि0 राजेश कुमार थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
7.का0 शनि कुमार थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
8. का0 रमेश कुमार भारती थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर

*सुल्तानपुर- मादक पदार्थों के जागरूकता अभियान को लेकर आबकारी विभाग द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर निकाली गयी मोटर/कार रैली।*

सुल्तानपुर- मादक पदार्थों के जागरूकता अभियान को लेकर आबकारी विभाग द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर निकाली गयी मोटर/कार रैली।*