सुल्तानपुर- दोस्त दोस्त ना रहा, रोज साथ रहने वाले बन गए जान की दुश्मन, और फिर ईंट से कुचल कर युवक की कर दी हत्या, देखे रिपोर्ट।
- Advertisement -
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*
- Advertisement -
मामूली वाद विवाद में जान के दुश्मन बन गए रोज बैठने वाले साथी। ईंट से कुचल कर युवक की हत्या, सनसनीखेज वारदात। घटना को अंजाम देकर हमलावर हुए फरार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाद सुल्तानपुर मेडिकल लाया गया लहूलुहान युवक। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने घोषित किया मृत। चांदा थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह बोले, तहरीर देने आ रहे परिजन। आरोप के मुताबिक दर्ज किया जाएगा मुकदमा। जल्द हत्यारोपी को किया जाएगा गिरफ्तार।
*सुल्तानपुर-चुनाव नतीजों के दिन वाराणसी लखनऊ हाइवे पर प्रातः पांच बजे से मतगणना की समाप्ति तक भारी वाहनो को किया गया है डायवर्जन*