सुल्तानपुर- दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस को ‘व्यापारी कल्याण दिवस‘ के रूप में मनाये जाने हेतु बैठक हुई आयोजित।

0 37

- Advertisement -

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस 29 जून को ‘व्यापारी कल्याण दिवस‘ के रूप में मनाये जाने हेतु बैठक हुई आयोजित।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 27 जून/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद मुख्यालय स्तर तथा तहसील स्तर पर दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस दिनांक 29 जून, 2024 को राज्य सरकार द्वारा *‘व्यापारी कल्याण दिवस‘* के रूप में मनाये जाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदया द्वारा दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस दिनांक 29 जून, 2024 को राज्य सरकार द्वारा ‘व्यापारी कल्याण दिवस‘ के रूप में जनसहभागिता के साथ भव्य आयोजन किए जाने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया। इस आयोजन हेतु संस्कृति विभाग, उ०प्र० को नोडल विभाग तथा राज्य कर विभाग को आयोजनकर्ता विभाग के रूप में नामित किया गया है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर सुलतानपुर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाय। जन्मदिवस के शुभ अवसर पर विभिन्न विभागों यथा- राज्य कर विभाग/एम०एस०एम०ई०/नगरीय विकास विभाग/ग्राम्य विकास विभाग/खादी ग्रामोद्योग बोर्ड/पर्यटन एवं संस्कृति विभाग आदि द्वारा प्रदर्शनी लगाए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने औद्योगिक विकास विभाग द्वारा पूंजी निवेश करने वाले उद्यमियों का चयन कर उनका सम्मान करने/सम्मानित व्यापारियों द्वारा अपने-अपने फर्मों/संस्थानों में भी व्यापारी कल्याण दिवस के आयोजन हेतु निर्देशित किया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को समारोह में सम्मानित किये जाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार, उपायुक्त उद्योग अनूप श्रीवास्तव, उपायुक्त राज्यकर शैलेन्द्र त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी/पर्यटन डॉ0 धीरेन्द्र कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लाल चन्द्र सरोज, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राम सुरेश यादव सहित अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
——————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

*सुल्तानपुर- जमीनी बटवारे को लेकर दो भाइयों में हुई मार पीट कई घायल।*

सुल्तानपुर- जमीनी बटवारे को लेकर दो भाइयों में हुई मार पीट कई घायल।