सुल्तानपुर-चुनाव नतीजों के दिन वाराणसी लखनऊ हाइवे पर प्रातः पांच बजे से मतगणना की समाप्ति तक भारी वाहनो को किया गया है डायवर्जन ।

0 19

- Advertisement -

दिनांक 04.06.2024 को भारी वाहनों का डायवर्जन प्लान
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तैयारी के दृष्टिगत मण्डी समिति सुलतानपुर मे दिनांक: 04.06.2024 को मतगणना के दृष्टिगत वाराणसी लखनऊ हाइवे पर भीड़-भाड़ को देखते हुए प्रातः 0500 बजे से मतगणना की समाप्ति तक भारी वाहनो का डायवर्जन निम्न प्रकार से किया जाएगा:-
1. वाराणसी की तरफ से आने वाले समस्त भारी वाहन जिन्हे लखनऊ की तरफ जाना है, कस्बा लम्भुआ से होते हुए चैकिया मोड़ तिराहे से दुर्गापुर होते हुए अमेठी बाईपास से मुंशीगंज चैराहा होकर मुसाफिरखाना से लखनऊ की तरफ जायेगें।
2. लखनऊ से वाराणसी की तरफ जाने वाले समस्त भारी वाहन मुसाफिरखाना से मुंशीगंज चैराहा अमेठी बाईपास से होकर दुर्गापुर से लम्भुआ होते हुए वाराणसी की तरफ जायेगे।
3. प्रयागराज की तरफ से आने वाले समस्त भारी वाहनो को जिन्हे लखनऊ की तरफ जाना हो पयागीपुर चैराहे से दाहिने मुड़कर बाईपास टाटियानगर होते हुए पूर्वान्चल एक्सप्रेसवे होते हुए लखनऊ को जायेगें।

आज्ञा से
पुलिस अधीक्षक,
सुलतानपुर।

- Advertisement -

*सुल्तानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे विस्तृत रिपोर्ट।*

सुल्तानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे विस्तृत रिपोर्ट।