सुल्तानपुर- गले में फसी स्टील की पिन का सफलतापूर्वक हुआ आपरेशन, डा अमित कौशल को परिजन दे रहे हैं बधाई।

0 141

- Advertisement -

*गले में फसी स्टील की पिन को डा अमित कौशल ने निकाल कर दिया जीवनदान*

- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद के सुप्रसिद्ध नाक कान गला रोग सर्जन डॉ अमित कौशल ने एक बच्ची के गले में फांसी पिन को सफलतापूर्वक निकाला शुक्रवार की रात नगर के निजी नर्सिंग होम में एक बच्ची के गले में फंसे हुए पिन को सफलतापूर्वक डॉक्टर कौशल ने दूरबीन विधि के द्वारा निकाला मरीज के गले से पिन निकालने के बाद मरीज के परिजनों एवं शुभचिंतकों ने चिकित्सक के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि डॉक्टर साहब तो हमारे लिए भगवान होकर आए नहीं तो मेरी बच्ची को पता नहीं क्या हो जाता परिवारीजन चिकित्सक की भूर -भूर प्रशंसा करने से थक नहीं रहे हैं।

*सुल्तानपुर- अब खेतों की पराली से होगा बिजली उत्पादन, जनपद में बड़ा बायोगैस प्लांट स्थापित करने की कवायद शुरू,सीआरओ ने दी जानकारी।*

सुल्तानपुर- अब खेतों की पराली से होगा बिजली उत्पादन, जनपद में बड़ा बायोगैस प्लांट स्थापित करने की कवायद शुरू,सीआरओ ने दी जानकारी।।