सुल्तानपुर- गनपत सहाय महाविद्यालय में कुलपति का औचक निरीक्षण

0 41

- Advertisement -

सुलतानपुर -समाचार
गनपत सहाय महाविद्यालय में कुलपति का औचक निरीक्षण
आज दिनांक 7 जून 2024 को गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा के

- Advertisement -

प्रथम पाली (प्रातः 7 से 9 )में बी.ए./बी.एस-सी.षष्ठम् सेमेस्टर की परीक्षा क्रमशः शिक्षाशास्त्र,वनस्पति विज्ञान की परीक्षा दे रहे छात्र/छात्राओं का डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय,अयोध्या की माननीय कुलपति प्रो.प्रतिभा गोयल,कुल सचिव डॉ.अंजनी कुमार मिश्र एवं परीक्षा नियंत्रक मा.उमानाथ जी ने औचक निरीक्षण किया।इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अंग्रेज सिंह “राणा”ने महाविद्यालय द्वारा बनाये गये आंतरिक उड़ाका दल के साथ सभी परीक्षा कक्षों का सघन निरीक्षण किया।निरीक्षण के समय कोई भी नकलची नहीं पकड़ा गया।साथ ही मा.कुलपति जी ने अपनी टीम के साथ प्रश्नपत्र/उत्तर पुस्तिका के रख-रखाव की व्यस्था को देखा।वहीं महाविद्यालय परिसर की ख़ूबसूरती व हरी – भरी क्यारियों छात्र/छात्राओं के लिए उत्तम पेयजल की व्यवस्था को देखकर महाविद्यालय के प्रबन्ध समिति की सराहना की।महाविद्यालय में नक़लविहीन सुचितापूर्ण परीक्षा तथा प्रश्नपत्रों व कापियों की रख रखाव के लिए प्राचार्य की सराहना करते हुए बधाई एवं धन्यवाद दिया।इस मौक़े पर डॉ.अजय कुमार मिश्र,डॉ.संध्या श्रीवास्तव,डॉ.आशीष द्विवेदी,डॉ.पवन कुमार पाण्डेय,डॉ.आलोक तिवारी,डॉ.विष्णुशंकर अग्रहरि,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,अरविन्द तिवारी इत्यादि प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे।