सुल्तानपुर- आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की हुई मौत।
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*
आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की हुई मौत। कुड़वार थाना क्षेत्र के सरैया सोहगौली का मामला। एक साथ दो मौत होने से इलाके में मचा कोहराम। मृतकों में पहली महिला 45 वर्षीय और दूसरी लगभग 14 वर्ष की बताई जा रही किशोरी। कुड़वार थाना अध्यक्ष एके द्विवेदी बोले, राजस्व विभाग को बिजली स्पर्श आघात से हुई मौत की दी गई सूचना। एसडीएम सदर ठाकुर प्रसाद बोले, दैवी आपदा के तहत मुआवजा दिलाए जाने का चल रहा प्रयास।
*अपडेट रिपोर्ट*
जिसमे एक 13वर्षीय नैंसी पुत्री संतोष तिवारी व कुसुम पत्नी राम प्रकाश कोरी की मौत हुई है।बताया जा रहा है कि घर के सामने पशु पेड़ के नीचे बांध रही थी।तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से मौत हो गई।इसकी पुष्टि सदर तहसीलदार हृदयराम तिवारी ने की है।
*सुल्तानपुर- गोमती नदी में तीन मासूमों के डूबने का मामला। तीसरे बच्चे का भी मिला शव।*
सुल्तानपुर- गोमती नदी में तीन मासूमों के डूबने का मामला। तीसरे बच्चे का भी मिला शव।