सुल्तानपुर- अमर्यादित नारेबाजी को लेकर कांग्रेसियों में उबाल डीएम से मिलकर उठी कार्यवाही की मांग*

0 67

- Advertisement -

*अमर्यादित नारेबाजी को लेकर कांग्रेसियों में उबाल डीएम से मिलकर उठी कार्यवाही की मांग*

*धार्मिक उन्माद बिगाड़ने वालो पर हो कठोर कार्रवाई : शकील अंसारी*

- Advertisement -

 

सुल्तानपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में बजरंग दल द्वारा विशेष धर्म को लेकर अमर्यादित नारेबाजी की जिस को लेकर कांग्रेस ने खासा नाराजगी जाहिर की है। मंगलवार को शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शकील अंसारी के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसियों ने डीएम से मिलकर बजरंग दल द्वारा विशेष धर्म व शहर के धार्मिक उन्माद बिगाड़ने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ता व नेताओं पर कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि बजरंग दल संस्था के कार्यकर्ता व नेता द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में बीते कुछ दिनों पूर्व विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था जहां इन्हीं के कार्यकर्ता व नेताओं ने विशेष धर्म को लेकर अमर्यादित,अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए नारेबाजी कर रहे थे।जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना से मिलकर अमर्यादित भाषा में नारेबाजी करने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ता व नेताओं पर कठोर कार्यवाही करने की मांग हेतु ज्ञापन सौंपा। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता व नेताओं ने जब कलेक्ट्रेट परिसर में अमर्यादित,अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए नारेबाजी कर सकते हैं तो गली मोहल्ले,चौक चौराहों पर इस तरह की नारेबाजी करना स्वाभाविक है। विशेष धर्म को लेकर बजरंग दल ने जिस तरह नारेबाजी की है इससे धार्मिक उन्माद बिगड़ने हेतु किसी की भावनाएं आहत है। ऐसे लोगों पर जिला प्रशासन अगर कार्यवाही नहीं करता तो हम कांग्रेस जन आगे एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। भारत देश लोकतांत्रिक देश है जहां संविधान में सभी जातियां व धर्मो को बराबर रखा गया है।जिला प्रशासन ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें जिससे आसामाजिक तत्वों को कुचला जा सके और देश में गंगा जमुनी तहजीब कायम रहे। इस मौके पर जिला प्रवक्ता नफ़ीस फ़ारूक़ी,अवधेश गौतम,ज़ाकिर हसन,अर्श ख़ान,ग़ुलाम मोइनुद्दीन,सुव्रत सिंह,अमोल बाजपेयी,वरुण मिश्र,राहुल त्रिपाठी,तेज बहादुर पाठक,मेराज अहमद,राम आशीष पांडेय,गुड्डू जायसवाल,उमाकान्त त्रिपाठी,राहुल मिश्र,श्याम लगन गौतम,प्रभात पाल समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।