सुल्तानपुर- निर्माणाधीन परियोजनाओं की डीएम द्वारा समीक्षा बैठक हुई आयोजित।*

0 53

- Advertisement -

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।*

 

- Advertisement -

सुलतानपुर 27 जून/शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयोजित की गयी। जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं के भूमि विवाद, कार्य की प्रगति, निर्धारित समय में पूर्ण होने की तिथि व कार्य पूर्ण करने में देरी आदि विषयों पर सभी संबंधित विभागों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ विस्तृत चर्चा की गयी।
उन्होंने सभी परियोजनाओं के अधिशाषी अभियन्ताओं/कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि सभी कार्य समय से गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं कार्य पूर्ण होने की समय सीमा को ध्यान में रखते हुए कार्य को पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि यदि किसी परियोजना में कोई विवाद हो, तो मुख्य विकास अधिकारी के साथ चर्चा कर समस्या का निराकरण करायें। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में सभी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कार्य पूर्ण होने के सम्बन्ध में बतायी गयी समय सीमा को ध्यान में रखते हुए बैठक आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
—————————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित

*सुल्तानपुर- दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस को ‘व्यापारी कल्याण दिवस‘ के रूप में मनाये जाने हेतु बैठक हुई आयोजित।*

सुल्तानपुर- दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस को ‘व्यापारी कल्याण दिवस‘ के रूप में मनाये जाने हेतु बैठक हुई आयोजित।