सुल्तानपुर- चमगादड़ों की मौत से ग्रामीणों में हीट स्ट्रोक के संशय से आये दहशत में ? ।
*60 से अधिक चमगादड़ों की हीट स्ट्रोक से मौत, हड़कंप*
*पशुपालन विभाग और वन विभाग की संयुक्त जांच में प्रथम दृश्य हिट स्ट्रॉ के आया मौत की वजह*
सुल्तानपुर : करौंदीकला के हरीपुर मेँ यादव बस्ती (शोभनाथ यादव, ढक्कल यादव, मोटे यादव) पेट्रोल पंप के पश्चिम60 से अधिक चमगादड़ मृत पाए गए हैं। हरीपुर व पहाडपुर कला बार्डर पर पेड़ तथा बांस पर लटके चमगादड़ों की मौत से आसपास के ग्रामीण दहशत में हैं..। कुछ लोग चमगादड़ों की मौत भीषण गर्मी बता रहे हैं तो कुछ इसे अज्ञात बीमारी बता रहे हैं। ग्रामीणों ने चमगादों की मौत के संबंध में उपजिलाधिकारी कादीपुर समेत तहसीलदार व वन विभाग को सूचित कर दिया था डीएफओ अमित सिंह के निर्देश पर पशुपालन विभाग और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची चमगादड़ का पोस्टमार्टम किया गया है। *डीएफओ अमित सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हीट स्ट्रोक की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।*
*सुलतानपुर। एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट से पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू समेत तीन दोषियों को लगा झटका*
सुलतानपुर। एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट से पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू समेत तीन दोषियों को लगा झटका