सुल्तानपुर- अधिवक्ता की पत्नी पर गिरी थी आकाशीय बिजली, एसडीएम सदर राजस्व टीम संग पहुँचे घटना स्थल

0 111

- Advertisement -

*अधिवक्ता की पत्नी पर गिरी थी आकाशीय बिजली, एसडीएम सदर राजस्व टीम संग पहुँचे घटना स्थल!*

- Advertisement -

(सुल्तानपुर) गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सैफुल्लागंज (नंहुई गाँव) में दो मौतों के बाद एसडीएम ठाकुर प्रसाद,हल्का लेखपाल सुनील कुमार सिंह व अन्य राजस्व कर्मी और आसपास के गांव के कई ग्राम प्रधान के साथ टीम पहुँची है। बताया जाता है कि अधिवक्ता सुरेंद्र यादव की पत्नी की आकाशीय बिजली से मौत के बाद कई अधिवक्ता भी घटना स्थल पर पहुँच गए हैं।हालांकि पत्नी सोना देवी के आकस्मिक निधन पर दीवानी के अधिवक्ता सुरेंद्र यादव गैर जनपद से वापस सुल्तानपुर आ रहे हैं। इधर कई अधिवक्ता के सैफुल्लागंज पहुंचने पर एसडीएम ठाकुर प्रसाद ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजा है और पीड़ित परिजनों को तत्काल दोनों शवों का पोस्टमार्टम करने के लिए परिजनों से वार्ता कर सहमति भी बना ली और दोनों शव पोस्टमार्टम हाउस लाये जा रहे हैं। बताते चलें कि आकाशीय बिजली दैवीय आपदा की श्रेणी में आता है ।भविष्य की अड़चनों से बचने के लिए पोस्टमार्टम करना जरूरी समझ जाता है। इस मौके पर फौजदारी अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश यादव, ग्राम प्रधान अमर बहादुर समेत दर्जनों रहे।

*सुल्तानपुर- आपातकाल की 50 वीं बरसी पर आपातकाल के विरोध में भाजपाईयों ने निकाला मौन मार्च।*

सुल्तानपुर- आपातकाल की 50 वीं बरसी पर आपातकाल के विरोध में भाजपाईयों ने निकाला मौन मार्च।