सुल्तानपुर- सड़क निर्माण में मिलावटखोरी पर भड़के विधायक, इंजीनियर को अल्टीमेटम।

0 56

- Advertisement -

*सड़क निर्माण में मिलावटखोरी पर भड़के विधायक, इंजीनियर को अल्टीमेटम*

- Advertisement -

सुल्तानपुर : इसौली विधायक ताहिर खान ने कुड़वार विकासखंड के बहलोलपुर गांव में डामरीकृत रोड की जांची गुणवत्ता। टेक्नीशियन टीम के साथ गिट्टी और डामर के‌ प्रतिशत के बारे में की पूछताछ। सड़क के गिट्टी के साथ आधार तैयार करने के दौरान भस्सी में मिली बड़े पैमाने पर मिट्टी। विधायक ने इंजीनियर को जल्द से जल्द गुणवत्ता में सुधार लाने की दी हिदायत। मिट्टी युक्त भस्सी को वापस कर अच्छी गुणवत्ता का मटेरियल डालने का अल्टीमेटम।

*सुल्तानपुर- मतगणना कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।*

सुल्तानपुर- मतगणना कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।*