सुल्तानपुर- मलिन बस्ती में चल रही निःशुल्क पाठशाला में बाँटी गई निःशुल्क किताबें।
*मलिन बस्ती की निःशुल्क पाठशाला में बाँटी किताबें*
सुलतानपुर। मलिन बस्ती में चल रही सरिता की पाठशाला में सोमवार को धन गुरुनानक लंगर ट्रस्ट ने बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें वितरित की है। यह निःशुल्क पाठशाला ग्रीष्म कालीन है यहाँ के मेधावियों को स्कूलों में प्रवेश दिलाया जायेगा।
शहर के घासीगंज मुहल्ले में ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे मलिन बस्ती है। वहाँ के बच्चे व परिवार वाले कूड़ा बिनते है. सीडब्लयू की सदस्य मजिस्ट्रेट सरिता यादव ने बच्चों के कल्यानार्थ यहाँ निःशुल्क कक्षाएं शुरू की है जिसमे नामी संस्था हंगर स्ट्राइक व धन गुरु नानक लंगर समिति के साथ भाईं स्थित मानसिक मंदित संस्थान का सहयोग है. बीस मई से शुरू यह निःशुल्क पाठशाला शाम पांच से साढ़े छ बजे तक चलती है। इसमें मलिन बस्ती के साथ कूड़ा बिनने वाले बच्चे भी शामिल है। सोमवार को यहाँ शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को बुनियादी ज्ञान देने वाली प्राथमिक स्तर की पुस्तकों का वितरण धन गुरु नानक लंगर सेवा के गगन दीप सिँह ने पाठ्य पुस्तके वितरित की जिससे यहाँ पढ़ने वाले बच्चे गिनती पहाड़ा के साथ हिंदी शब्दों व व्यंजन की शिक्षा आसानी से मिलेगी. पाठशाला की संचालिका सरिता यादव ने बताया कि प्रतिदिन कक्षाएं चल रही है बच्चों की बेहतरी का प्रयास जारी है। इससे पहले भी यहाँ के बच्चों को बाल सृजन के तहत हंगर स्ट्राइक ने शिक्षित किया था अब बाल सृजन. 02 चल रहा है.
*सुल्तानपुर- 31 मई से होने वाली विश्वविद्यालयीय परीक्षा का बहिष्कार करेगा शिक्षक संघ।*
सुल्तानपुर- 31 मई से होने वाली विश्वविद्यालयीय परीक्षा का बहिष्कार करेगा शिक्षक संघ।