सुलतानपुर- अन्वेसा सिंह ने 96% तो आईसीएसई बोर्ड की इंटरमीडियट परीक्षा में अमन पांडेय 94% अंक लाकर किया पारिवारिक जनों का नाम रोशन।

अन्वेसा सिंह पुत्री सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए एन सिंह की है पुत्री

0 118

- Advertisement -

सुलतानपुर- अन्वेसा सिंह पुत्री सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए एन सिंह ने आईसीएसई बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में 96% अंक लाकर पारिवारिजनों का नाम जनपद में रोशन किया है पुत्री की सफलता पर मित्रों शुभचिंतकों में खुशी की लहर

- Advertisement -

[ *आईसीएसई बोर्ड की इंटरमीडियट परीक्षा में अमन पांडेय 94% अंक लाकर किया पारिवारिक जनों का नाम रोशन*

जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के अन्नपूर्णा नगर गांव निवासी हरीराम पाण्डेय के पौत्र अमन पांडेय पुत्र पंकज कुमार पांडेय ने आईसीएसई बोर्ड की इंटरमीडियट परीक्षा में 94% अंक लाकर पारिवारिजनों का नाम जनपद में रोशन किया है। अमन पांडेय लखनऊ के महानगर सिटी मांटेसरी स्कूल के छात्र हैं और पत्रकार सतीश पांडेय के भतीजे हैं । उनकी सफलता पर परिवारीजनों, मित्रों, शुभचिंतकों में खुशी है। उनकी सफलता पर भाई उत्तम पांडेय, शुभम पांडेय,व हार्दिक पांडेय, अथर्व पांडेय तथा बहन आकृति एवं गुड़िया ने उन्हे बधाई दी है।

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग-घोड़े पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे बबलू चौधरी वाल्मीकि।*

सुल्तानपुर ब्रेकिंग-घोड़े पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे बबलू चौधरी वाल्मीकि।