अब सुल्तानपुर जेल में उत्पातियों की नही होगी खैर,मेंटल डिटेक्टर से शुरू हुई जांच,सोंटा व टार्च तैयार।

जिला कारागार की सुरक्षा के लिए बाहरी दीवालों पर लगाई गई रोशनी,

0 287

- Advertisement -

अब जेल में उत्पातियों की नही होगी खैर,मेंटल डिटेक्टर से शुरू हुई जांच,सोंटा व टार्च तैयार।

जिला कारागार की सुरक्षा के लिए बाहरी दीवालों पर लगाई गई रोशनी,

- Advertisement -

*अब जेल में उत्पातियों की नही होगी खैर,मेंटल डिटेक्टर से शुरू हुई जांच,सोंटा व टार्च तैयार*

सुल्तानपुर जिला कारागार का प्रभार लेते ही जेल अधीक्षक प्रांजल अरविंद ने जेल की व्यवस्था में सुधार करना शुरू कर दिया।

इस बात की जानकारी एक भेंटवार्ता के दौरान जेल अधीक्षक ने के.डी न्यूज़ के संवाददाता को बताया।आगे की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे प्रभार लेने क़े बाद जेल की सुरक्षा को मजबूत करने क़े लिए जेल की बाहरी दिवार पर चारो तरफ प्रकाश की उचित व्यवस्था कर दी गयी है और साथ ही अब सभी मुलाकातियों को कैदियों व बन्दियों से मिलने के पहले मेंटल डिटेक्टर मशीन से चेकिंग शुरू कर दी गई हैं।अब उत्पातियों की खैर नही रहेगी सोंटा और टार्च तैयार है अब अंदर के पुलिस कर्मियों के लिए टॉर्च,व डंडे (सोंटा) की भी व्यवस्था कर दी गई हैं। प्रांजल अरविंद ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए महिला बैरक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक पीसीओ की संख्या 6 थी जिसको बढ़ा कर अब 13 कर दी गयी है और साथ ही दो अतिरिक्त पीसीओ महिला बैरक में लगाया गया है और एक पीसीओ की तैनाती बच्चा बैरक में कर दी गई है। बंदियों व कैदियों को स्वच्छ जल की चिंता करते हुए जेल अधीक्षक ने बताया कि पानी व्यवस्था के लिए जेल का सेंट्रल फ़िल्टर सिस्टम सही करा दिया गया है साथ ही बन्दियों को घर जैसा स्वच्छ पानी पीने की व्यवस्था कर दी गई हैं। बातचीत का अंत करते हुए जेल अधीक्षक प्रांजल अरविंद ने कहा कि जल्द ही आप सब को जेल के अंदर व बाहर कराए हुए कार्यों की कायाकल्प नज़र आएगा।