सुल्तानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट।
[: *प्रेस नोटः- थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर*
*दिनांकः-17.05.2024*
*गैंगेस्टर एक्ट में वांछित गोतस्कर अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार*
*आज दिनांक 17.05.2024 को थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 127/24 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट से संबन्धित एक नफर वांछित अभियुक्त मो0 फहीम पुत्र मो0 जहीर निवासी ग्राम कोटिया थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 25 वर्ष को मय 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 06 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके संबन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 130/24 धारा 3/25 ARMS Act पंजीकृत किया गया ।*
*संक्षिप्त विवरण :-* आज दिनांक 17.05.2024 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के आदेश पर श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के मार्ग दर्शन में अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कुड़वार पुलिस के द्वारा मु0अ0सं0 127/24 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट से संबन्धित एक नफर वांछित अभियुक्त मो0 फहीम पुत्र मो0 जहीर निवासी ग्राम कोटिया थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 25 वर्ष को बहलोलपुर मोड़ के पास से सुबह समय करीब 09.30 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर व 06 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 130/24 धारा 3/25 ARMS ACT पंजीकृत किया गया । अभियुक्त शातिर किस्म का गोतस्कर है जिसके विरूद्ध कई मुकदमे पंजीकृत है तथा यह गोकशी करने का अभ्यस्त अपराधी है । अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता अभियुक्त -* मो0 फहीम पुत्र मो0 जहीर निवासी ग्राम कोटिया थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 25 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान व समय –* बहलोलपुर मोड़ थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर दिनांक 17.05.2024 समय करीब 09.30 बजे ।
*बरामदगीः-* 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 06 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम :-* 1. प्र0नि0 श्री अरूण कुमार द्विवेदी
2. उ0नि0 श्री संजय प्रसाद
3. हे0का0 वासुदेव यादव
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास -* 1. मु0अ0सं0 395/21 धारा 3/5A/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
2. मु0अ0सं0 396/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
3. मु0अ0सं0 027/21 धारा 504/506/34 भा0द0वि0 थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
4. मु0अ0सं0 127/24 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
5. मु0अ0सं0 130/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ।
[ *प्रेस नोट- 136*
*दिनांक 17.05.2024*
*जनपद- सुलतानपुर*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही*
*थाना लम्भुआ*
थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा दिनाँक 17/05/2024 को चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन व चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर नहर पुलिया मोड़ सेमरी जाने वाली पटरी के किनारे अभियुक्त सम्राट सोनकर उर्फ लल्लू पुत्र अनन्तलाल सोनकर उर्फ अन्तू नि0 ग्राम जनऊपुर थाना को0देहात जिला सुलतानपुर को हिरासत पुलिस मे लिया गया जिसकी जामा तलाशी से उसके पास से काली रंग की पन्नी के अंदर अवैध गाँजा बरामद हुआ जिसका वजन कराने पर कुल वजन 950 ग्राम है जिसे कब्जा पुलिस मे लेकर मौके पर ही फर्द बनाकर माल को सील सर्वमोहर कर नमूना मोहर तैयार कर अभियुक्त को हिरासत पुलिस मे लेकर अभियुक्त के पास से अवैध गांजा बरामद होने के आधार पर थाना लम्भुआ पर दिनाँक 17/05/2024 को मु0अ0सं0 164/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता गिरफ्तार अपराधी ———* अभियुक्त सम्राट सोनकर उर्फ लल्लू पुत्र अनन्तलाल सोनकर उर्फ अन्तू नि0 ग्राम जनऊपुर थाना को0देहात जिला सुलतानपुर उम्र करीब 22 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान नहर पुलिया मोड़ सेमरी जाने वाली पटरी
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
1. उ0नि0 अजय कुमार राय
2..का0 उमेश यादव
*बरामदगी……….* काली पन्नी के अंदर 950 ग्राम अवैध गांजा बरामद होना
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास भी है विवरण इस प्रकार है-*
1.मु0अ0सं0 071/2022 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना को0देहात सुलतानपुर
2.मु0अ0सं0 126/2022 धारा 363/366/376 भा0द0वि0 व ¾ पाक्सो एक्ट थाना लम्भुआ सुलतानपुर
*थाना चाँदा*
थाना चाँदा पुलिस द्वारा आज 07.05.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 203/2024 धारा 363/366 भादवि. बढोत्तरी धारा 376 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त अमित निषाद पुत्र सुग्रीव निषाद निवासी ग्राम शिवपुर थाना चाँदा जनपद सुलतानपुर को मुखबिर खास की सूचना पर मल्हीपुर तिराहे से आज दिनांक 17.05.2024 को समय करीब 6.30 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
अमित निषाद पुत्र सुग्रीव निषाद निवासी ग्राम शिवपुर थाना चाँदा जनपद सुलतानपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.उ0नि0 श्री राधेश्याम द्विवेदी थाना चाँदा सुलतानपुर
2.का0 कृष्णा सिंह थाना चाँदा सुलतानपुर
3.का0 सुमित कुमार थाना चाँदा सुलतानपुर
*151 सीआरपीसी की कार्यवाही*
शांति व्यवस्था भंग करने में थाना करौदीकला से 06, थाना धनपतगंज से 01 कुल 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 151/107/116 सीआरपीसी में चालान कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
*तो डीएम साहब के स्टोनो को भी ठगों ने नही बख्शा, ऐसा दुस्साहस की ले लिया लपेटे में,देखे रिपोर्ट।*
तो डीएम साहब के स्टोनो को भी ठगों ने नही बख्शा, ऐसा दुस्साहस की ले लिया लपेटे में,देखे रिपोर्ट।।