सुल्तानपुर- पराली की आग से गृहस्थी हुई खाक।

0 50

- Advertisement -

*पराली की आग से गृहस्थी हुई खाक*

सुल्तानपुर। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा दुल्हापुर खौदा में बीती शाम भाजपा कार्यकर्ता जनार्दन चौहान के भाई जंग बहादुर चौहान के घर में भीषण आग लग गई।जिससे पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। घर मे कुछ भी नहीं बचा है।स्थानीय लोगों की माने तो किसी व्यक्ति ने पराली जलाने के लिए के खेत में आग लगाई ,देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में काफी बड़ी तादाद में खेतों की पराली जलाई गई है।जिससे कई हरे पेड़ भी इसकी चपेट में आकर जल गए हैं।

- Advertisement -

*सुल्तानपुर- सड़क निर्माण में मिलावटखोरी पर भड़के विधायक, इंजीनियर को अल्टीमेटम।*

सुल्तानपुर- सड़क निर्माण में मिलावटखोरी पर भड़के विधायक, इंजीनियर को अल्टीमेटम।