सुलतानपुर- भारत का प्राण धर्म है राष्ट्र की रक्षा के लिए मतदान अवश्य करें -डॉक्टर एके सिंह*

0 32

- Advertisement -

*भारत का प्राण धर्म है राष्ट्र की रक्षा के लिए मतदान अवश्य करें डॉक्टर एके सिंह*

*सुल्तानपुरयूपीएमएसआरए सुल्तानपुर की एक बैठक शुक्रवार की शाम को पिज़्ज़ा बॉक्स रेस्टोरेंट में आयोजित की गई बैठक में मुख्य वक्ता के रूप मे क्षेत्र सेवा प्रमुख युद्ध वीर उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमारा राष्ट्र मजबूत रहेगा तब हम भी मजबूत रहेंगे पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है पिछले 10 सालों में चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या सड़कों का जाल हो हमारी सेना को सुविधाओं देने का हो चिकित्सा के क्षेत्र में सभी क्षेत्रों में हमारी सरकार ने जो कार्य किया है उसकी प्रशंसा हमारे देशवासी कर रहे हैं देश के मान सम्मान और सुरक्षा के लिए हम सभी लोगों को एक ऐसी सरकार चुनने का मौका मिला है जो हम सब की रक्षा भी करें सभी लोग अपने-अपने मताअधिकारों का प्रयोग कर अधिक से अधिक मतदान करने में सहयोग प्रदान करें बैठक को संबोधित करते हुए विभाग संघ चालक एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि छोटे-मोटे मुद्दों को बुलाकर हमें अपना लोकतंत्र मजबूत करना है जिससे हमारा राष्ट्र मजबूत की तभी हम भी सुरक्षित रहेंगे अंत और बाह्य् सुरक्षा को भी ध्यान में रखकर हमें अपना मतदान करना है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति बहुत मजबूत हुई है माफिया आज कहां पर है यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है जरा सी भी लगाम हमने ढीली की तो घोड़ा कहां जाएगा इसका किसी को अंदाजा नहीं होगा भारत का प्राण धर्म है हमारी सरकार ने कोरोना में वैक्सीन अन्य देशों को फ्री में दिया वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर जेपी सिंह ने कहा कि देश एवं राष्ट्र को मजबूत करने के लिए हम सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और ऐसी सरकार को चुने जो हम सभी की रक्षा कर सके और हमारा मान सम्मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा सके सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बीके शुक्ला ने अपने उद्बोधन ने कहा रक्षा के क्षेत्र में हमारे देश में साओ को वह अधिकार दिए जो आज तक कभी देश में नहीं मिला था समाज के सभी क्षेत्रों में सरकार ने जो कार्य किया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है प्रदेश मेडिकल सेल्स ट्रिपलेट संगठन के जिला अध्यक्ष संतोष भट्ट उपाध्यक्ष सर्वेश अग्रहरि कोषाध्यक्ष अरुण संदीप तिवारी स्टेट कमेटी के सदस्य अशोक शुक्ला बलराम सिंह गंगाधर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -

*सुलतानपुर- लाव लश्कर के साथ लोकसभा बसपा प्रत्याशी उदराज वर्मा ने किया नामांकन।*

सुलतानपुर- लाव लश्कर के साथ लोकसभा बसपा प्रत्याशी उदराज वर्मा ने किया नामांकन।।