सुलतानपुर- भाजपा-सपा और बसपा समेत 9 प्रत्याशी हैं मैदान में, जांच के बाद इनका नामांकन पत्र मिला वैध,कितने हुए हैं निरस्त देखे रिपोर्ट।*

सुल्तानपुर लोकसभा चुनाव के नामांकन में एक झटके में 17 कंडीडेट का नॉमिनेशन निरस्त।

0 66

- Advertisement -

*सुल्तानपुर में एक झटके में 17 कंडीडेट का नॉमिनेशन रद: भाजपा-सपा और बसपा समेत 9 प्रत्याशी हैं मैदान में, जांच के बाद इनका नामांकन पत्र मिला वैध*

- Advertisement -

अयोध्या और अमेठी के बीच में मौजूद सुल्तानपुर लोकसभा सीट चर्चा में है। यहां 29 अप्रैल से 6 मई तक नामांकन पत्र भरे गए। मंगलवार को स्कूटनिंग में 17 प्रत्याशियों के पर्चे अवैध पाए गए जिसे रद कर दिया गया। अब भाजपा-सपा और बसपा समेत 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनके नामांकन पत्र को प्रशासन ने वैध घोषित किया है।

 

छटवें चरण में 25 मई को सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर मतदान होना है।इसके लिए बीते 29 अप्रैल से 38 लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामंकन की प्रक्रिया चल रही थी। 6 मई तक कुल 36 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। मंगलवार को सभी नामंकन पत्रों की जांच भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक रंजीत कुमार की मौजूदगी में रिटर्निंग ऑफिसर/डीएम कृत्तिका ज्योत्सना द्वारा की गयी। दाखिल नामांकन पत्रों में से 9 प्रत्याशियों के 18 नामांकन पत्र वैध पाये गये जबकि 17 प्रत्याशियों के 18 नामांकन पत्र विभिन्न कमियों के कारण अवैध पाए जाने पर निरस्त कर दिए गये हैं।जिसके बाद अब 38, लोकसभा सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु कुल 09 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र ही पूरे और सही पाये गये हैं।

इन प्रत्याशियों के पर्चे मिले सही

इस बाबत जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर कृतिका ज्योत्सना की माने तो 38, सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मेनका संजय गांधी, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम भुआल निषाद, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी उदराज वर्मा, मोस्ट बैकवर्ड क्लासेज ऑफ इण्डियन पार्टी के प्रत्याशी डॉ. शिवशंकर इण्डियन, अपना देश पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल माबूद, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी के प्रत्याशी जय प्रकाश, आजाद पार्टी के प्रत्याशी गिरीश लाल, निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद आसिफ व बसपा प्रत्याशी उदयराज वर्मा के नामांकन जांचोपरान्त राजनैतिक व गैर राजनैतिक दलों के कुल-09 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये।
इस दौरान वहां सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी सदर टीपी सिंह, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी बल्दीराय विदुषी सिंह सहित 20 प्रत्याशी भी मौजूद रहे।

*सुलतानपुर- पंद्रह हजार इनमियाँ अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा एक नाजायज तंमचा के साथ किया गिरफ्तार।*

सुलतानपुर- पंद्रह हजार इनमियाँ अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा एक नाजायज तंमचा के साथ किया गिरफ्तार।