सुलतानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे विस्तृत रिपोर्ट।

0 27

- Advertisement -

*प्रेस नोट- 126*
*दिनांक 07.05.2024*
*जनपद- सुलतानपुर*

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही*

- Advertisement -

*थाना लम्भुआ*

थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय स्पेशल जज एससी एसटी कोर्ट सुलतानपुर द्वारा जारी वारंट मे वारंटी अभियुक्त रमेश कुमार मिश्रा पुत्र माता प्रसाद मिश्रा नि0 मदनपुर पनियार थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर को मा0 न्यायालय से प्राप्त वारंट मे दबिश के दौरान ग्राम मदनपुर पनियार मे उसकी दुकान से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* –
1. व0उ0नि0 जसवीर सिंह
2..हे0का0 मानसिंहयादव
3.महिला पीआरडी रूपम सिंह

*थाना धम्मौर*
थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा 1 नफर अभियुक्त 1. इरफान पुत्र जान मोहम्मद निवासी ग्राम हाजीपट्टी थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 32 वर्ष के कब्जे से एक अदद तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर नाजायज के साथ के साथ मौके पर गिरफ्तार किया गया । यह थाना स्थानीय का शातिर हिस्ट्रीशीटर गोकश अपराधी है व इसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर कुल 08 मुकदमें पूर्व में पंजीकृत हुए जो विचाराधीन न्यायालय चल रहे हैं ।
*गिरफ्तारी का स्थानः*- पहिया नहर पुलिया के पास वहद ग्राम शनिचरा
*अभियुक्त इरफान का आपराधिक इतिहासः-*
1.मु0अ0सं0-21/24 धारा 8/21 NDPS ACT थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
2.मु0अ0सं0-24/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
3.मु0अ0सं0-88/16 धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम ,3/11 पशु तस्करी अधिनियम थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
4. मु0अ0सं0-0312/20 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
5. मु0अ0सं0-407/14 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम
6. मु0अ0सं0-269/14 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम
7. मु0अ0सं0-79/10 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम
8. मु0अ0सं0-80/10 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट
9. मु0अ0सं0-86/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1 उ0नि0 श्री दिनेश सिंह चन्देल
2 का0 अंकुश कुमार
3 का0 अंकेश कुमार

*सुलतानपुर- पंद्रह हजार इनमियाँ अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा एक नाजायज तंमचा के साथ किया गिरफ्तार।*

सुलतानपुर- पंद्रह हजार इनमियाँ अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा एक नाजायज तंमचा के साथ किया गिरफ्तार।