सुल्तानपुर- विश्व हाइपरटेंशन दिवस पर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र अमहट में लगाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

0 25

- Advertisement -

**विश्व हाइपरटेंशन दिवस पर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र अमहट में लगाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर*
*

- Advertisement -

सुलतानपुर।
विश्व हाइपरटेंशन दिवस पर शुक्रवार को लायंस क्लब मिड टाउन सुल्तानपुर एवं आशीर्वाद हॉस्पिटल के सहयोग से पुलिस प्रशिक्षण संस्थान सुल्तानपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया | इसका उद्घाटन अजय आनंद अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा किया गया |
पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण ) ब्रजेश कुमार मिश्र ने बताया कि इस शिविर में करीब 200 प्रशिक्षणार्थी, पुलिस कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों ने अपनी ब्लड शुगर, रक्तचाप, ईसीजी. आदि की जाँच कराकर दवाईयां प्राप्त की | संजय गाँधी पीजीआई लखनऊ से आये डॉक्टर रामनरेश और उनकी टीम ने सीपीआर ( कार्डियोपल्मनरी रिसूसिटेशन ) के बारे में सभी कर्मचारियों एवं प्रशिक्षणर्थियों को प्रशिक्षित भी किया | इस अवसर पर डॉ. राजीव श्रीवास्तव, डॉ. ए.के. पाण्डेय, डॉ. डी. एस. मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एस.के.गोयल, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलिमा भटनागर, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शाश्वत मिश्र, लायंस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिंह पालीवाल सहित अनेक डॉक्टर एवं फार्मासिस्ट उपस्थित रहे | कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण ब्रजेश कुमार मिश्र ने सभी डॉक्टरों एवं फार्मासिस्टों का आभार व्यक्त करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया | उन्होंने बताया कि लायंस क्लब द्वारा पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय सुल्तानपुर में अगस्त माह मे फिर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा |

*तो डीएम साहब के स्टोनो को भी ठगों ने नही बख्शा, ऐसा दुस्साहस की ले लिया लपेटे में,देखे रिपोर्ट।*

तो डीएम साहब के स्टोनो को भी ठगों ने नही बख्शा, ऐसा दुस्साहस की ले लिया लपेटे में,देखे रिपोर्ट।।