सुल्तानपुर पुलिस की कार्यवाही, देखे जनपद में हुई कार्यवाही की पूरी रिपोर्ट।

0 37

- Advertisement -

[: *प्रेस नोट- 138*
*दिनांक 19.05.2024*
*जनपद- सुलतानपुर*

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही*

- Advertisement -

*थाना कादीपुर*
*कोतवाली कादीपुर जनपद सुलतानपुर द्वारा 01 नफर लूट के नामित वांछित अभियुक्त को अवैध तमंचे कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।*
थाना कादीपुर पुलिस द्वारा सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 184/23 धारा 394/411 भादवि0 पहले से पंजीकृत है । तथा अभियुक्त अवनीश सिंह उर्फ शोल्जर उपरोक्त के पास से अवैध तमंचा कारतूस 315 बोर बरामद होने पर मु0अ0सं0 221/24 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त –* 1.अवनीश सिंह उर्फ शोल्जर पुत्र अरविन्द सिंह निवासी आलापुर थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर
*बरामदगी माल-* अभियुक्त के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ
*पुलिस टीम –*
1. प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह
2. उ0नि0 राजनारायण यादव
3.का0 ओमी कुशवाहा

*थाना कुडवार*
थाना कुडवार पुलिस द्वारा मु0नं0- 2188/10 थाना हरैया बनाम जय बहादुर सिंह से संबन्धित 01 नफर वारंटी अभि0 जय बहादुर सिंह पुत्र बलिकरन सिंह निवासी बेला पश्चिम थाना कुडव़ार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 43 वर्ष को उसके घर ग्राम बेला पश्चिम गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम पता अभियुक्त –* जय बहादुर सिंह पुत्र बलिकरन सिंह निवासी बेला पश्चिम थाना कुडव़ार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 43 वर्ष

[: *थाना बन्धुआकला सुलतानपुर पुलिस टीम द्वारा एक अदद नाजायज तंमचा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार*

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 18.05.2024 को थाना बन्धुआकला क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 श्री शिवजनम यादव मय हमराह फोर्स उदयराज का मड़हा के पास वहदग्राम पूरे शीतल दूबे मजरे घुसियरिया बफासला 20 किमी पश्चिम थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर के पास शातिर अपराधी शुभम दूबे पुत्र अनिल कुमार दूबे निवासी पूरे शीतल दूबे मजरे घुसियरिय थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 25 वर्ष मय 01 अदद नाजायज देशी तमन्चा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के मौके से गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा दाखिला फर्द एवं गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 74/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* 1.शुभम दुबे पुत्र अनिल कुमार दूबे निवासी पूरे शीतल दूबे मजरे घुसियरिया थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
1.उ0नि0 शिवजनम यादव
2.का0 महेश कुमार
3.का0 धर्मेन्द्र गुप्ता।

*फर्जी कागजातों के सहारे सऊदी अरब में युवती को नौकरी दिलाने के बहाने बुला, धोखे से बंधक बनाकर किया दुष्कर्म।*

फर्जी कागजातों के सहारे सऊदी अरब में युवती को नौकरी दिलाने के बहाने बुला, धोखे से बंधक बनाकर किया दुष्कर्म।