सुल्तानपुर ब्रेकिंग-सब्जी मंडी के आक्रोशित व्यापारियों की समस्या लेकर कांग्रेस नेता वरुण मिश्र पहुंचे कलेक्ट्रेट।

0 47

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग-सब्जी मंडी के आक्रोशित व्यापारी समस्या लेकर कांग्रेस नेता वरुण मिश्र पहुंचे कलेक्ट्रेट। दर्जनों की संख्या में पहुंचे व्यापारी, नगर कोतवाली पुलिस से कांग्रेस नेता की हुई नोंक-झोंक। डीएम कार्यालय के सामने भीड़ लगने को लेकर पुलिस और कांग्रेस नेता में वाद विवाद। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन के जरिए सब्जी मंडी के व्यापारियों को बेदखल नहीं करने की उठाई गई मांग।


[*प्रेस विज्ञप्ति*

- Advertisement -

नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर द्वारा सब्जी मंडी के व्यापारियों को उनकी दुकानों से बेदखल करने की नोटिस के विरोध में आज कांग्रेस नेता वरुण मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में व्यापारी जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे आक्रोशित व्यापारियों ने जमकर नगर पालिका परिषद के ई ओ एवं अध्यक्ष के विरोध में नारे लगाए कांग्रेस नेता वरुण मिश्रा ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष सब्जी मंडी की बेश कीमती भूमि को अपने चहेते मित्रों को देने के लिए जानबूझकर सब्जी मंडी की दुकानों को जर्जर बता रहे हैं यदि भवन जर्जर है तो उन्हें उसकी मरम्मत के लिए प्रयास करना चाहिए ना कि दुकानदारों को उनकी दुकानों से बाहर निकाल देना चाहिए उन्होंने जिला अधिकारी महोदय से तत्काल इस प्रकरण पर संज्ञान लेने की बात कही उन्होंने कहा कि जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू है फिर भी प्रशासन जानबूझकर व्यापारियों को तंग कर रहा है जिससे वह सड़क पर उतरने को बाध्य हो जाए और प्रशासन को कार्रवाई का अवसर मिल जाए उन्होंने कहा की आवश्यकता पड़ने पर वह उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे उन्होंने कहा कि जनपद के छोटे व्यापारी अपने को अकेला ना समझे वह इस लड़ाई में तन मन और धन से भी व्यापारियों के साथ हैं उन्होंने कहा कि नगर पालिका की तानाशाही क्या स्थानीय सांसद एवं विधायक को नहीं दिखाई पड़ रही है जो इस मुद्दे पर लगातार मौन साधे हुए हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी छोटे व्यापारियों की हितैसी है और वह हर सूरत में व्यापारियों के साथ खड़ी रहेगी ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान मौजूद कोतवाली पुलिस और कांग्रेस नेता वरुण मिश्र के बीच जमकर बहस भी हुई मौके पर ब्यापारियों के आक्रोश को देखकर सिटी मजिस्ट्रेट ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया, इस अवसर पर मोहम्मद जुनेद कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव रणजीत सिंह सलूजा युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मोहित तिवारी शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल मिश्रा शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष महेश मिश्र, अबरार अहमद संदीप सोनकर,महेश सोनकर, निहाल खान, नरेंद्र सोनकर, मोहम्मद खालिक, जीतू सोनकर,राजेश, गोलू, डब्लू, कामता, सुमित, टिबलू, वीरू, गणेश, बब्बन, नेबूलाल, रोहित, सुकई,मदन, कपिल, दीपक, अर्जुन, बंटी, अभिषेक, विशाल, शुभम, माजिद, देनु, भारत, प्रेम, सनी, समेत सैकड़ों की संख्या में ब्यापारी उपस्थित रहे।
भवदीय
वरुण मिश्र।

*सुलतानपुर- डीएम ने एसपी और सीडीओ के साथ देखा मतदान बूथ, दिए जरूरी दिशा निर्देश।*

सुलतानपुर- डीएम ने एसपी और सीडीओ के साथ देखा मतदान बूथ, दिए जरूरी दिशा निर्देश।