सुलतानपुर- (सूचना)फ़ूड पॉइज़निंग से एक ही परिवार के चार बच्चे हुए बेहोश,एक की हुई मौत।

0 130

- Advertisement -

*सुल्तानपुर बिग ब्रेकिंग* मिल रही है सूचना।

फ़ूड पॉइज़निंग से एक ही परिवार के चार बच्चे हुए बेहोश, सभी को लाया गया मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर, एक मासूम की हुई मौत। दोपहर बाद स्कूल से घर लौटे बच्चों ने खाया था खाना । खाने के बाद बिगड़ी बच्चों की तबियत, इलाज के दौरान सीएचसी पर एक बच्चे की हुई मौत।
बीमार सभी बच्चों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज, शिवगढ़ थानाक्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर की घटना।

- Advertisement -

मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य टीम के साथ पहुंचे मौके पर। सीएमओ डॉक्टर ओपी चौधरी बोले, एक बच्चे की मौत। कारण का पता लगाने के लिए लगाई गई स्वास्थ्य टीम।

*सुलतानपुर- सुरभि श्रीवास्तव ने IAS बन कर बढ़ाया जनपद का सम्मान,मिल रही है ढेरों बधाइयां।*

सुलतानपुर- सुरभि श्रीवास्तव ने IAS बन कर बढ़ाया जनपद का सम्मान,मिल रही है ढेरों बधाइयां।।