सुलतानपुर- सीडीओ अंकुर कौशिक द्वारा द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान सभी मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया जरूरी निर्देश

0 43

- Advertisement -

*लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु मास्टर ट्रेनर्स का द्वितीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 13 अप्रैल /लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में लगे समस्त मास्टर ट्रेनर्स का द्वितीय प्रशिक्षण प्रेरणा सभागार, विकास भवन सुलतानपुर में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना के कुशल निर्देशन में सभी एस.डी.एम.,मास्टर ट्रेनर्स ,तहसीलदार व नायब तहसीलदार को प्रशिक्षित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने सभी मास्टर ट्रेनर्स, एस. डी.एम.,तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि जनपद स्तर पर तैयार की गई पीपीटी को बारीकी से देख लें, जिससे मतदान दिवस के दिन मतदान को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।उन्होंने इस प्रशिक्षण में मतदान प्रतिशत संकलन एप ( एम.पी.एस.एप) पर डेमो देते हुए विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि रियल टाइम मतदान की सूचना को पीठासीन अधिकारी एम.पी.एस एप पर अपलोड करेंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से ईवीएम व वीवीपेट के कनेक्शन, सील करने, प्रपत्रों,ए.एस.डी.मतदाता,ई.डी.सी.,पोस्टल बैलेट, मतदान अधिकारियों के कार्य आदि पर प्रश्न-उत्तर किया।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव शुक्ल ने मतपत्र लेखा व पीठासीन अधिकारी की डायरी को भरने की बारीकी पर चर्चा करते हुए कहा कि निष्पक्ष व शांति पूर्ण ढंग से मतदान कराना हम सभी की जिम्मेदारी है,इसके लिए हम सभी को मतदान से संबंधित पत्र, पीठासीन अधिकारी की पुस्तिका आदि का नियमित अध्ययन करते हुए पूरी मतदान प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से जान लेना चाहिए। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय ने पार्टी रवानगी स्थल से लेकर मतदेय स्थल तक पहुंचने पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी पोलिंग पार्टी निर्धारित वाहन से ही मतदान केंद्र पर जायेंगे। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. संतोष गुप्त ने पीठासीन अधिकारी रिपोर्ट भाग 1 से लेकर भाग 5 तक प्रपत्रों पर विस्तार से चर्चा की। स्टेट मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय ने बताया कि माकपोल के पश्चात सी.यू.को अनिवार्य रूप से क्लियर करेंगे और वीवीपैट के ड्राप बाक्स से मोकपोल की पर्ची निकाल कर काले लिफाफे में सील करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदाता के बायें हाथ की तर्जनी अंगुली पर अमिट स्याही लगाई जाएगी। स्टेट मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह ने 49ओ, 49 एम, टेन्डर वोट,चैलेंज वोट पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारी को पूरी चुनाव प्रक्रिया का नेतृत्व करना है । उन्होंने मतदाता पर्ची, मतदाता रजिस्टर के प्रारूप को भरकर डेमो दिया। स्टेट मास्टर ट्रेनर संतराम यादव ने लिफाफों व भरे जाने वाले प्रपत्रों पर चर्चा की। उन्होंने मतदान के दौरान तैयार किए जाने वाले लिफाफों व पीठासीन की डायरी पर डेमो दिया।
प्रशिक्षण की व्यवस्था देख रहे डा. जनार्दन राय ने बताया कि इस प्रशिक्षण में कुल 80 मास्टर ट्रेनर्स, समस्त एस डी एम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार को प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में सभी प्रतिभागियों को ईवीएम का हैंडस आन कराया गया। सभी प्रतिभागियों ने ईवीएम को कनेक्शन करने व सील करने की प्रक्रिया को करके सीखा। प्रथम प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स की ली गई परीक्षा का प्राप्तांक भी उन्हें बताया गया। पी.पी.टी. बनाने व चलाने में विपिन कुमार यादव, वकील अहमद व मनदीप पाण्डेय ने सराहनीय योगदान दिया l प्रशिक्षण का हैंड आउट राजेश कुमार ने तैयार किया। इस प्रशिक्षण में रणवीर सिंह, संजीव द्विवेदी, रणधीर सिंह, अकबाल खां, प्रदीप भार्गव, सुनील बरनवाल, हरिओम त्रिपाठी, शैलेष मौर्य, शरद चतुर्वेदी, शैलेष चतुर्वेदी, शशांक सिंह, एन पी सिंह, संजय मिश्रा, वदीयत उल्ला, दिलीप शर्मा, अजय सरोज, संतोष वर्मा,प्रदीप सिंह, राजेश सिंह, राम किशोर, धवल प्रकाश आदि ने सहयोग किया। इस प्रशिक्षण में मृत्युंजय सिंह, विशेष श्रीवास्तव,आसिफ व राम तीर्थ ने प्रतिभागियों की उपस्थिति लेने व प्रशिक्षण व्यवस्था में सक्रिय योगदान दिया।
———————————————————————–
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

*जलियांवाला बाग कांड की बरसी पर शहीद की प्रतिमाओं पर चला स्वच्छता अभियान*

जलियांवाला बाग कांड की बरसी पर शहीद की प्रतिमाओं पर चला स्वच्छता अभियान