सुलतानपुर- सपा के भीम निषाद ने खरीदा पर्चा तो वही सपा के राम भुआल निषाद ने भी खरीदा पर्चा, दो दो सपाइयों द्वारा पर्चा खरीदना लोगों में चर्चा का विषय।
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*
समाजवादी पार्टी में अंतर्कलह खुलकरआई सामने । टिकट कटने के बाद भीम निषाद ने समाजवादी पार्टी के सदस्य के रुप में नामांकन के लिए खरीदा पर्चा। सपा प्रत्याशी राम भुआल निषाद ने भी खरीदा पर्चा। दो दो सपाइयों द्वारा पर्चा खरीदना लोगों में चर्चा का विषय। भीम निषाद का दावा, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रुप में करेंगे नामांकन। भीम निषाद के दावे से सपा खेमे में मची खलबली।
*सुलतानपुर- पंडित रमेश शर्मा भी कूदे मैदान मे दो सेट मे पर्चा खरीद कर चौकाया।*