सुलतानपुर/लखनऊ। बहुचर्चित इंस्पेक्टर नीशू तोमर की गाड़ी रिलीज से जुड़े मामले में सीजेएम ने कोतवाल को व्यक्तिगत किया तलब।
*सुलतानपुर/लखनऊ। बहुचर्चित इंस्पेक्टर नीशू तोमर की गाड़ी रिलीज से जुड़े मामले में सीजेएम बटेश्वर कुमार की अदालत ने नगर कोतवाल श्रीराम पाण्डेय की भ्रामक रिपोर्ट पर जताई नाराजगी,कोर्ट ने भ्रामक रिपोर्ट भेजने को लेकर कोतवाल से मांगा स्पष्टीकरण,सीजेएम कोर्ट ने स्पष्टीकरण के साथ कोतवाल को नौ अप्रैल के लिए व्यक्तिगत रूप से किया तलब,कोर्ट ने लापरवाही पर कोतवाल को उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाने की दी चेतावनी*
*कार के मालिक यानी नीशू तोमर के भाई सोनू तोमर ने गाड़ी रिलीज को लेकर सीजेएम कोर्ट में दी है अर्जी,जिसके क्रम में नगर कोतवाल से अदालत काफी समय से मांग रही रिपोर्ट,पहले तो कई पेशियों पर पुलिस ने भेजी ही नहीं रिपोर्ट,बाद में भेजी भी तो सही रिपोर्ट भेजने के बजाय भेज दी भ्रामक रिपोर्ट,इस बार नगर कोतवाल श्रीराम पाण्डेय की तरफ से कोर्ट में दाखिल की गई रिपोर्ट में नीशू तोमर की गाड़ी कोतवाली में दाखिल न होने सम्बन्धी दर्शाया गया है तथ्य,जबकि इसी गाड़ी (कार) की लूट के आरोप से जुड़े मामले में पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को लेकर पड़ी अर्जी के सम्बंध में कोर्ट में दाखिल नगर कोतवाल की रिपोर्ट में कार को ले जाकर महिला थाने में खड़ी करने का दर्शाया गया है तथ्य,अपनी ही बात पर कायम नहीं है कोतवाली पुलिस,एक गाड़ी रिलीज के सम्बंध में स्पष्ट रिपोर्ट भेजने के बजाय आखिर पुलिस क्यों भेज रही भ्रामक रिपोर्ट,ऐसे कार्यो के पीछे आखिर क्या है पुलिस की रुचि,पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहा बड़ा सवाल*
*नीशू तोमर की पत्नी कुसुम तोमर ने 22 सितंबर 2022 को कोर्ट आये होने के दौरान अपने पति को अभिरक्षा में लेने के बाद अपहरण करा देने समेत अन्य आरोपो में आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोर्ट आदेश के सहारे नगर कोतवाली में दर्ज कराया है मुकदमा,अभी नीशू तोमर अपहरण मामले की जांच है लम्बित,इसी घटना के दौरान नीशू की स्विफ्ट डिजायर कार को गलत तरीके से निरुद्ध रखने का लगा है आरोप*
*इंस्पेक्टर नीशू तोमर की तरफ से पैरवी कर रहे अधिवक्ता बृजेश पांडेय ने नगर कोतवाल की रिपोर्ट पर उठाया सवाल और पूर्व प्रेषित रिपोर्ट को भी रख दिया कोर्ट के सामने,दोनों रिपोर्ट देखने के बाद कोर्ट का ठनका माथा,कोतवाल की भ्रामक रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए सीजेएम ने किया तलब,अपने ही जरिये भेजी गई रिपोर्ट में फंस गई कोतवाली पुलिस,कोर्ट एवं विभाग के उच्चाधिकारी जिम्मेदारो की इस लापरवाही पर ले सकते है एक्शन*
*अधिवक्ता बृजेश पाण्डेय के मुताबिक नीशू की पत्नी की तरफ से हाईकोर्ट में दाखिल हैबियस कार्पस याचिका के क्रम में पुलिस विभाग के सबसे बड़े अफसर ने नीशू की गाड़ी में तकनीकी खराबी आने सम्बन्धी दाखिल की है एफिडेविट,वहीं सीजेएम कोर्ट में पुलिस के जरिये भेजी जा रही रिपोर्ट में बार-बार अलग-अलग बात लाई जा रही सामने,एक ही कार के बारे में सीजेएम कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक पुलिस के अलग-अलग कथन होने से जिम्मेदार पुलिस अफसरो के लिए खड़ी होती दिख रही मुसीबत*
*नीशू के अधिवक्ता के मुताबिक उनके मुवक्किल नीशू तोमर के खिलाफ मनगढ़ंत तथ्यों के आधार पर रेप सहित अन्य आरोपो में दर्ज कराया गया था मुकदमा,जिसकी पैरवी में आये होने के दौरान उनके साथ घट गई थी घटना,नीशू के अधिवक्ता के मुताबिक पुलिस की जांच में उनके मुवक्किल नीशू के खिलाफ नहीं मिले रेप के कोई साक्ष्य,इसलिए पुलिस अपनी जांच में निकाल चुकी है रेप की धारा,सिर्फ भादवि की धारा-504,506 में दाखिल की गई है चार्जशीट,जिसके प्रसंज्ञान के बिंदु पर लम्बित है सुनवाई,अगले पक्ष ने पुलिस पर सही विवेचना न करने का लगाया है आरोप,कोर्ट इस मामले में क्या जारी करेगी आदेश भविष्य में आएगा सामने,फिलहाल दोनों पक्ष अपने को सही साबित करने के प्रयास में जुटे*
*रिपोर्ट-अंकुश यादव*