सुलतानपुर-बरुआ गांव में भीषण अग्निकांड लाखों की संपत्ति जलकर खाक तो मलिकपुर गांव में शार्ट-सर्किट से गेहूं की फसल राख।,

एक बच्ची समेत मवेशी भी आये अग्नि की चपेट में लगभग दस घरों के जलने के बाद जंगलों की तरफ आग ने किया रुख़

0 100

- Advertisement -

सुल्तानपुर — कोतवाली देहात जगदीश पुर के बरुआ गांव में भीषण अग्निकांड लाखों की संपत्ति जलकर खाक एक बच्ची समेत मवेशी भी आये अग्नि की चपेट में लगभग दस घरों के जलने के बाद जंगलों की तरफ आग ने किया रुख़ कोतवाली देहात पुलिस मौके पर सूचना पर देर से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी नुकसान का अभी नहीं हो पा रहा कोई आकलन फायर ब्रिगेड टीम के साथ साथ ग्रामीण भी जुटे आग बुझाने में !!


[ *शार्ट-सर्किट से गेहूं की फसल राख*

- Advertisement -

सुलतानपुर। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के मलिकपुर गांव में बिजली की शार्ट-सर्किट से उठीं चिंगारी बनी शोला। करीब पंद्रह बीघे गेहूं की फसल जलकर राख। राजकरन सिंह, रामसूरत यादव आदि किसानों को पहुंची लाखों की क्षति। किसानों का आरोप, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे दमकल कर्मी।

*सुलतानपुर- सुरभि श्रीवास्तव ने IAS बन कर बढ़ाया जनपद का सम्मान,मिल रही है ढेरों बधाइयां।*

सुलतानपुर- सुरभि श्रीवास्तव ने IAS बन कर बढ़ाया जनपद का सम्मान,मिल रही है ढेरों बधाइयां।।