सुलतानपुर- पांच वर्षों में कराई गई 5 हजार गरीबों की शादियां : सांसद मेनका।
*चीनी मिल का विस्तारीकरण होगा प्राथमिकताओं में : सांसद मेनका*
*कमल का फूल विकास व खुशहाली की गारंटी : सांसद मेनका गांधी*
*बिना जाति कौम देखें सर्व समाज के लिए किया काम : सांसद मेनका*
*पांच वर्षों में करवाएं 3800 करोड़ के विकास कार्य : सांसद मेनका*
*पांच वर्षों में कराई गई 5 हजार गरीबों की शादियां : सांसद मेनका*
*400 दिव्यांगों को दी गई मोटराइज्ड साइकिल : सांसद मेनका*
*सांसद ने सुल्तानपुर विधानसभा में डेढ़ दर्जन लोकसभा को किया संबोधित*
सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने चुनावी कैंपेन के 19 वें दिन चिलचिलाती धूप और गेहूं कटाई के बीच सुल्तानपुर विधानसभा में तूफानी दौरा कर डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर वोट और समर्थन मांगा।श्रीमती गांधी ने कहा कमल का फूल विकास व खुशहाली की गारंटी हैं।श्रीमती गांधी ने विकास और बेहतर भविष्य के लिए कमल पर वोट देने की अपील की।उन्होंने कहा मैंने व विधायक गणों ने साथ मिलकर पांच वर्षों में संसदीय क्षेत्र में 3800 करोड़ के विकास व अन्य कार्य करवाए हैं।बड़े कामों में चीनी मिल का विस्तारीकरण रह गया है।इस बार यह हमारी प्राथमिकताओं में होगा। उन्होंने कहा फिर भी इस बार चीनी मिल बेहतर ढंग से चली है गन्ना किसानों को पर्याप्त पर्ची मिलने के साथ, गन्ना का भुगतान सप्ताह से पन्द्रह दिन में किया गया है।पांच वर्षों में 5 हजार गरीबों की शादी कराई गई है।पांच वर्षों में कैंप लगाकर हजारों दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण,कान की मशीन,ट्राई साइकिल, व्हील चेयर सहित अन्य समान दिया गया है।लगभग 400 दिव्यांगों को 60 हजार कीमत की मोटराइज्ड साइकिल दीं गई है। श्रीमती गांधी ने मंगलवार को चुनावी कैंपेन के दौरान महाराष्ट्र में बंधक बनाए गए जिले के मछुआरों को छुड़ाने की चर्चा की। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई नावों को छुड़ाने के लिए भी वहां के प्रशासन से बात की है।अभी जांच की प्रक्रिया में है।उन्होंने कहा भाजपा ने और मैंने 5 सालों में बिना जाति कौम देखें सर्व समाज के लिए काम किया है। हम और हमारे कार्यकर्ता हमेशा गरीबों की मदद करतें हैं।उन्होंने कहा हमारे दरवाजे हमेशा आपकी मदद के लिए खुले हैं।भादा में में सांसद मेनका व विधायक विनोद सिंह ने जय गुरुदेव से जुड़े पूज्य संत उमाकांत जी महाराज से मुलाकात की।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया श्रीमती गांधी ने मंगलवार को धरौली, बालीपुर,भादा,मुकुंदपुर, बहरौली,बहलोलपुर, दादूपुर, मुरली नगर, खैचिला कला,गोड़वा कलखुरा,नंदापुर,सराय गोकुल, सेवरा, अमऊ जासरपुर,अतरसुमा कला, धनपतगंज बाजार, शिवनगर व करौंदिया में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।नुक्कड़ सभाओं को विधायक विनोद सिंह,भाजपा नेता कृपा शंकर मिश्रा ने भी संबोधित किया और संसद की कर्मठता व विकास कार्यों की सराहना की।इस मौके पर वि.स. संयोजक आलोक आर्या,वि.स.सह संयोजक श्याम बहादुर पांडे, रूपेश सिंह,भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,काली सहाय पाठक,राम अभिलाष सिंह,अशोक सिंह पूर्व जि.प. सदस्य,कंचन कोरी,सुमन राव कोरी,जंग बहादुर सिंह,इन्दर तिवारी, वीरेंद्र भार्गव, राकेश चन्द्र बनवाल,लाल जी तिवारी प्रधान, सोनू सिंह प्रधान, प्र.स.अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह, मीना जायसवाल, बब्बन पाठक,जयप्रकाश यादव प्रधान,पूजा निषाद, मोहम्मद फरीद, आशीष गौड़, राममिलन मौर्य, शकील अहमद,बृजेश यादव प्रधान,भारत लाल,योगेश मिश्रा, गुड्डू प्रधान, अफसर खान, मासूक अली, एजाज भाई,जालिम यादव, राम अचल मौर्या, ठकुरी राम प्रधान ,डंडे सिंह,मोबीन खान,निर्भय सिंह,अली हुसैन ,आदर्श पांडे शिवप्रसाद उपाध्याय अखिलेश मिश्रा, गिरीश मिश्रा सभासद, किन्नू तिवारी, सुनील मिश्रा आदि मौजूद रहे।
*सुलतानपुर- मतदाताओं को जागरुक करने के लिये महिला शिक्षिकाओं द्वारा निकाली गई स्कूटी रैली।*
सुलतानपुर- मतदाताओं को जागरुक करने के लिये महिला शिक्षिकाओं द्वारा निकाली गई स्कूटी रैली।
*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*
https://youtu.be
*जब मतदाताओं को जागरुक करने के लिये महिला शिक्षिकाओं ने निकाली स्कूटी रैली,मतदान करने को किया प्रेरित*